रेल यात्रियों को तोहफा; बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा के बीच वापिस ट्रेन शुरू, सिरसा के लिए नई सर्विस
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा
बीकानेर.
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा के बीच एक बार फिर ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं बठिंडा-सिरसा-बठिंडा के बीच नई स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर यात्रियों को तोहफा दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि गाड़ी संख्या 04771 बठिंडा-अनूपगढ़ स्पेशल ट्रेन 9 जून से रोजाना बठिंडा से 6.40 बजे रवाना होकर 11.55 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़-बठिंडा स्पेशल ट्रेन 9 जून से रोजाना अनूपगढ़ से 12.15 बजे रवाना होकर 17.20 बजे बठिंडा पहुंचेगी। कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह ट्रेन संगत, मंडी डबवाली, ढाबा, सांगरिया, हनुमानगढ़, डाबली राठान, पीलीबंगा, सूरतगढ़, सरूपसर, श्रीविजयनगर तथा रामसिंहपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रूट के लिए नई ट्रेन
रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 04783 बठिंडा-सिरसा स्पेशल टे्रन 8 जून से प्रतिदिन बठिंडा से 19.10 बजे रवाना होकर 21.30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04784, सिरसा-बठिंडा स्पेशल टे्रन 9 जून से रोजाना सिरसा से 7.50 बजे रवाना होकर 10.00 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
यह ट्रेन गहरी, भागी, शेरगढ़, मनवाला, कोट बख्तू, बंगी, निहालसिंह, रामां, रतनगढ़, कनकवाल, कलांवाली, सुखचैन व बड़ा गुढ़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें