बीकानेर: एक साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में भर्ती

कोरोना मरीजों के संपर्क वाले भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं 

जयपुर.

राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार को एक साल की बच्ची को कोरोना रिपोर्ट हुआ है। हैरानी की बात यह कि यह बच्ची पहले से पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती थी। रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टरों ने बच्ची और उसके परिजनों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। गुरुवार को बीकानेर में इस बच्ची सहित 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज नए मिले हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले तीन महीनों की तुलना में बीकानेर में जून महीना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त लेकर आया है। इस महीने अब तक 188 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उसमें श्रीकोलायत, चौखूंटी, नत्थूसर गेट, रामपुरा बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, पीजी हॉस्टल , फड़बाजार, श्रीडूंगरगढ़, इंदिरा कॉलोनी तथा गंगाशहर है। 


इसलिए फैल रहा संक्रमण 

पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों की मानें तो जून में कोरोना संक्रमण फैलने का मुख्य कारण लोगों की आवाजाही में बढ़ोतरी होना है। हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद कोरोना मरीजों के भर्ती होने की रफ्तार नाममात्र ही है। गुरुवार तक पीबीएम हॉस्पिटल की एमसीएच हॉस्पिटल में मात्र दो मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज यहां के डॉक्टर कर रहे हैं। गुरुवार को जिस एक वर्ष की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह श्रीडूंगरगढ़ तहसील की रहने वाली है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी। वह सूरतगढ़ की रहने वाली थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ