पिता का दर्द; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते ही फूट पड़ी सिद्धू मूसेवाला के पिता की रुलाई, मां भी रहीं मौजूद
चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात
जयपुर.
पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिलकर अपने बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से करवाने की मांग की। इस दौरान उनकी पत्नी सरपंच चरण कौर भी मौजूद थीं। मुलाकात के दौरान सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) के पिता और उनकी माता की आंखों से रुलाई फूट पड़ी। सिंगर मूसेवाला के माता-पिता केंद्रीय मंत्री शाह से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर मिले थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह एवं चंडीगढ़ सांसद किरण खेर भी मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एसआईटी कर रही है। फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।
वीडियो बनाने वाले पर फायर किया
जिस समय शार्प शूटर (sharp shooter) मूसेवाला की गाड़ी पर गोलियां बरसा रहे थे, उस समय नजदीक खड़े एक व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि वीडियो चंद सैकंड का ही बना है। वीडियो बनाए जाने की भनक शार्प शूटर बदमाशों को लगी तो उन्होंने वीडियो बनाने वाले पर भी फायर किया। यह देख वीडियो बना रहे व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें