राहुल गांधी की कुंडली; क्या 2023 में बनेंगे प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध ज्योतिषी की भविष्यवाणी देख आप भी हैरान रह जाएंगे
जयपुर.
वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव से पूर्व देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी की राजनीतिक सक्रियता इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर देश के ज्योतिषियों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। आज हम प्रसिद्ध ज्योतिषी गोकुल चंद सैनी की समीक्षा पर गौर करेंगे, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की जन्म कुंडली को देखकर आगामी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है।
ज्योतिषी: गोकुल चंद सैनी, ज्योतिष विशारद (ICAS) :-
मेरे पास उपलब्ध विवरण के अनुसार राहुल गांधीजी का जन्म दिनांक 18/6/1970, समय रात्रि 9:52 जन्म स्थान दिल्ली है। उनकी जन्म कुंडली मकर लग्न और वृश्चिक राशि की है।
राहुल गांधी जी के जन्म विवरण का सोर्स: https://celebrity.astrosage.com/rahul-gandhi-birth-chart.asp
इनकी जन्म कुंडली में जनता का कारक चंद्रमा सप्तमेश होकर 11वें भाव में नीच राशि में स्थित है। यद्यपि षडबल में यह बलवान है और भाव कुंडली में दशम स्थान में स्थित है। योग कारक शुक्र, सप्तम भाव में शत्रु चंद्रमा की राशि में स्थित है। नवमांश कुंडली में चंद्रमा राहु -केतु के प्रभाव में है। अकेले शुक्र की शत्रु की राशि में स्थिति उनके विवाह के लिए भी उपयुक्त नहीं है।
मार्च 2023 तक चंद्रमा की महादशा, इनको राजनीति में सक्रिय जरूर रखेगी, लेकिन विशेष लाभ नहीं होगा।
वर्तमान समय में मकर राशि में शनि का गोचर जन्म कुंडली में लग्न और चंद्रमा से तीसरे स्थान पर होने के कारण बहुत शुभ है। अपने कर्म क्षेत्र में सुधार करने के लिए यह मीडिया और संचार माध्यमों में छाए रहेंगे, क्योकि लग्न में स्थित गोचर के शनि की संचार के भाव 3 पर दृष्टि है और कर्म के भाव दशम पर भी दृष्टि है। वाणी के द्वितीय भाव में राहु की स्थिति वाणी में सत्यता का अभाव दर्शाती है।
अप्रैल 2023 से अप्रैल 2030 तक मंगल की 7 वर्ष की महादशा मे इनको राजनीति में सफलता अपेक्षाकृत ज्यादा मिलेगी। फिर भी मेरे विचार से प्रधानमंत्री के पद पर बैठने जैसे राजयोग नहीं है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें