रेलवे: बीकानेर डीआरएम और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव

 पिता-पुत्री होम आइसोलेट, रेलवे हॉस्पिटल की दवाइयां लेंगे 

जयपुर/बीकानेर.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजीव श्रीवास्तव और उनकी बेटी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिता-पुत्री की सेहत ठीक है और वे होम आइसोलेट हैं। बीकानेर सीएमएचओ डॉ. अबरार के अनुसार शुक्रवार को छह जनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें डीआरएम और उनकी पुत्री की रिपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज होम आइसोलेट हैं। किसी भी मरीज को आईसीयू की आवश्यकता नहीं पड़ी। सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि जिले में कोविड मरीजों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है। ऐसे में जिन मरीजों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ रही है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिन मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क वाले मरीजों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। 

drm office bikaner 

रेंडम टेस्टिंग बढ़ाई 

सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जहां 300-400 रोजाना टेस्टिंग होती थी, वहीं अब टेस्टिंग की संख्या को दोगुना कर दिया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ