बीकानेर की एक फैक्ट्री में पुलिस पहुंची तो बम धमाके का आरोपी मजदूरी कर रहा था, अब पूछताछ में खुलेंगे राज
खारा की फैक्ट्री में पुलिस ने शुक्रवार को छापामार किया गिरफ्तार
बीकानेर.
पंजाब के जलालाबाद स्थित सब्जी मंडी के पास करीब एक साल पहले हुए बम धमाकों के सरगना को राजस्थान के बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर पुलिस खारा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पहुंची तो आरोपी वहां मजदूरी कर रहा था। बीकानेर पुलिस को पिछले दिनों आरोपी गुरुचरण सिंह के बीकानेर में होने के इनपुट मिले थे, इसके बाद से ही पुलिस आरोपी पर नजर रखे हुए थी। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार करने डीएसटी की टीम पहुंची तो आरोपी गुरुचरण ङ्क्षसह वहां मजदूरी करते मिला। उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर 2021 को पंजाब के जलालाबाद स्थित फल-सब्जी मंडी के पास एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। इस धमाके बाद पंजाब में कई जगह और धमाकों की गूंज भी हुई। बीकानेर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम में शामिल डीएसटी के इंचार्ज मनोज शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करेगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच शुरू करेगी। पुलिस की पूछताछ में पिछले साल पंजाब में हुए बम धमाकों के अन्य राज भी खुल सकते हैं।
आतंकवादी घटना की आशंका
पंजाब में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने की आशंका है। इसलिए इस मामले को जांच एजेंसी एनआईए को भी सौंपी जा सकती है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें