एसएसबी हॉस्पिटल में डॉक्टर-मरीज के बीच कहासुनी के बाद हाथा-पाई हुई, माफी मांगने पर सुलटा मामला

संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल 

बीकानेर. 

संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में डॉक्टर और एक परिजन के बीच कहासुनी के बाद दोनों के बीच हाथा-पाई हो गई। इस बीच डॉक्टर का मोबाइल गिरने से टूट गया। घटना के बाद हॉस्पिटल के दूसरे डॉक्टर लामबंद हो गए और उन्होंने हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस बुला ली। जानकारी के अनुसार एसएसबी के 18 नंबर बेड पर भर्ती एक महिला के कैनुला लगाने की बात को लेकर शुक्रवार रात को एक डॉक्टर और मरीज के साथ आए परिजन के बीच कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी की डॉक्टर के हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही परिजन ने डॉक्टर से हाथा-पाई करनी शुरू कर दी। डॉक्टर के शोर मचाने पर हॉस्पिटल की सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। 



मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस 

घटना के बाद जेएनवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों और हॉस्पिटल के उच्चाधिकारियों के साथ हुई समझौता वार्ता में मरीज के साथ आए परिजन ने डॉक्टरों से माफी मांग ली। जेएनवी पुलिस थाने में डॉक्टर और मरीज के साथ आए परिजन के बीच हुई झड़प को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठाए हैं। 

कुछ दिन पहले बदमाश तोड़ गए काच 

एसएसबी हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले ही नकाबपोश बदमाशों ने हॉस्पिटल की सिटी एमआरआई को निशाना बनाने के लिए वहां तोडफ़ोड़ की थी। 4 सितम्बर को हुई इस घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार एवं मोटर साइकिल पर बैठकर आए थे। उन्होंने रात आठ बजे से ग्यारह बजे के बीच तीन घंटे में दो बार हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ की थी। हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात को हॉस्पिटल में फिर हंगामा हो गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ