ठगी का नया पैंतरा; बिहार के ठग ने राजस्थान में तीन सौ महिलाओं को बनाया शिकार, मोती की माला के नाम पर लाखों रुपए लेकर हुआ फरार
जेएनवी थाने में दर्ज हुआ मामला, ऑफिस के ताला देखकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
जयपुर/बीकानेर.
राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बिहार के ठग ने करीब तीन सौ महिलाओं के साथ लाखों रुपयों की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है। ठग ने महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर प्रत्येक महिला से 2400 रुपए लिए और बदले में 3500 रुपए 15 दिन में लौटाने का वादा किया। इन 15 दिनों में ठग ने महिलाओं को छोटे-छोटे मोती दिए, जिन्हें माला के रूप में महिलाओं को पिरोने थे। शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित ऑफिस के ताला जड़ा देखा तो महिलाओं ने अपने साथ ठगी का अंदेशा हुआ। इसके बाद करीब तीन सौ महिलाओं ने हैंडीक्राफ्ट कंपनी के आगे प्रदर्शन किया। पुलिस को भनक लगने पर जेएनवी थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें मौके पर कोई नहीं मिला।
10-12 दिन पहले ही खोला था ऑफिस
पीडि़त महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे 10-12 दिन पहले ही ऑफिस गई थी, जहां उन्हें घर बैठे रोजगार देने की बात कही गई। इसके बाद ऑफिस में बैठे कंपनी के डायरेक्टर कुमार शानू जिसने अपने को बिहार निवासी होना बताया। डायरेक्टर ने बताया कि उसकी कंपनी राजस्थान में गरीब महिलाओं को घर बैठे रोजगार दे रही है।
कई जिलों में उसकी कंपनी के कार्मिक काम कर रहे हैं। डायरेक्टर की बातों में आकर जिले की तीन सौ महिलाओं ने बतौर रजिस्टे्रशन २४०० रुपए दे दिए। बताया जा रहा है कि ठगी की शिकार महिलाओं की संख्या एक हजार से अधिक हो सकती है। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें