बीकानेर में चोरों की धमाचौकड़ी, एक दिन में चार बाइक चोरी
छीनाझपटी और लूट की घटनाएं भी बढ़ी
बीकानेर.
बीकानेर शहर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। चोरी के साथ-साथ इन दिनों चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं भी होने लगी है। बुधवार को शहर के विभिन्न पुलिस थानों में चार बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में परिवादी सलमान खान पुत्र सलीम मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि उसने अपनी बाइक श्री मेडिकल एंड ऑप्टीकल के सामने सुबह नौ बजे खड़ी की थी, शाम करीब पांच बजे संभाली तो वह नहीं मिली। इसी प्रकार गंगाशहर थाने में कृष्ण कुमार कच्छावा पुत्र जितेंद्र कच्छावा ने बताया कि गंगा रेजीडेंसी के पास उसने अपनी बाइक खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इसी पुलिस थाने में भरत व्यास ने रिपोर्ट दी कि उसने अपनी बाइक गत्ता फैक्ट्री के पास खड़ी की थी, जो कोई चुराकर ले गया। बुधवार को बीछवाल पुलिस थाने में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ। परिवादी सोमाराम पुत्र चेतराम नायक ने बताया कि उसके द्वारा बाइक खड़ी करने के कुछ देर बाद संभाला तो वह नहीं मिली। पुलिस ने चोरों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छीनाझपटी की वारदातें भी बढ़ी
शांत समझे जाने वाले बीकानेर शहर में भी छीनाझपटी की वारदातें बढऩे लगी है। बुधवार को तीर्थ स्तंभ सर्किल के पास एक पैदल चल रहे युवक के हाथ से बाइक पर बैठे दो बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। इससे पूर्व चूनगरान मोहल्ले में एक महिला के गले में पहनी सोने की ढाई भरी चेन छीनकर भाग गए थे। पुरानी जेल रोड से भी मोबाइल झपटने की एक वारदात इसी सप्ताह हो चुकी है। वहीं व्यास कॉलोनी में एक महिला की स्कूटी पर रखे बैग को एक बाइक सवार आरोपी चुराकर ले जा चुका है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें