24 घंटे में मकान में हुई चोरी का खुलासा, दो नाबालिग निरुद्ध
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 9 दिसंबर को हुई थी चोरी
बीकानेर.
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 9 दिसंबर को हुई एक मकान में चोरी का खुलासा हो चुका है। नयाशहर थाना पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग बालकों को निरुद्ध किया है। नयाशहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले मुकेश पुरोहित ने 9 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी कि वह अपने पड़ोस के मकान में परिवार सहित गया था, कुछ समय बाद लौटने पर देखा कि उसके मकान की छत से दो लोग भाग रहे हैं। घर के अंदर संभाला तो करीब 7-8 लाख रुपए के गहने और 12 हजार रुपए नकद रुपए गायब थे। मुकेश पुरोहित की रिपोर्ट के बाद मामले की गहनता से जांच करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बालकों को निरुद्ध कर उन्हें बाल सुधार संप्रेषण गृह भेजने की कार्रवाई की गई। दोनों बालकों से गायब की गई ज्वैलरी और नकद राशि भी बरामद कर ली है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें