मां बनने के आठ दिन बाद आई मौत, कारण बना पेट दर्द

महिला को हॉस्पिटल ले जाने से पहले दम तोड़ा 

बीकानेर.

बीकानेर के रिड़मलसर पुरोहितान गांव में एक महिला की डिलीवरी के आठ दिन बाद मौत हो गई। मौत से पहले महिला को काफी तेज पेट दर्द हुआ था। पेट दर्द के बीच उसके परिजन उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बताया कि परिवादी मांगी लाल मेघवाल ने बताया कि उसकी बहन दीपिका पत्नी ओम प्रकाश मेघवाल ने डिलीवरी के बाद बच्ची को जन्म दिया था। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद उसकी बहन को वे घर ले आए थे। लेकिन गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उसने बताया कि उसे पेट दर्द हो रहा है। परिजनों ने बिना समय गंवाए उसे हॉस्पिटल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी बहन की मौत हो गई। 


भाई बोला पेट फूलने लगा था 

मृतका दीपिका के भाई मांगी लाल ने बताया कि पेट दर्द के दौरान लगातार उसकी बहन का पेट फूल रहा था। इससे पहले उसे कभी इस प्रकार की शिकायत नहीं हुई। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ