चौपाल पर बैठे बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर के केसरदेसर जाटान की धटना 

बीकानेर.

गांव की चौपाल पर बैठे एक बुजर्ग की हत्या करने वाले एक युवक को देशनोक थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही है। देशनोक पुलिस ने बताया कि केसरदेसर जाटाने के शिवलाल जाट उसके पिताजी रतीराम जाट 18 नवंबर को गांव की चौपाल पर बैठे थे, तभी 6-7 व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उसके पिताजी के पास आए और गाली-गलौच करते हुए उन्हें चौपाल से घसीटने के बाद लाठी-सरियों से उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोपी रामनिवास पुत्र धर्माराम, दिनेश, लालचंद पुत्र हुक्माराम की मार के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में रामनिवास पुत्र धर्माराम तथा लालचंद पुत्र गंगाराम जाट को दस्तयाब कर लिया गया। वहीं राजूराम पुत्र चूनाराम को गिरफ्तार किया गया। 


यूं पकड़ में आए आरोपी 

देशनोक एसएचओ रूपाराम ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली गई। इसके आधार पर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी तो आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हत्या व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ