बिजनेसमैन बनना चाहती थी मोनालिसा, पति ने ही उसके सपनों को कुचला, हत्या के आरोप में गिरफ्तार
मोनालिसा की लाश को कहां ठिकाने लगाया, पुलिस पूछताछ में होगा खुलासा
बीकानेर.
शहर के करोड़पति बाप की इकलौती बेटी मोनालिसा बिजनेसमैन बनाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। मोनालिसा की हत्या के आरोप में बीकानेर पुलिस ने उसके पति भवानी सिंह शेखावत को 25 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में लिया है। पुलिस अब मोनालिसा की मौत से जुड़े पहलुओं के बारे में उसके पति भवानी सिंह से पूछताछ करेगी। मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी ने मोनालिसा के पति सहित कुछ लोगों पर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बीकानेर के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच एएसपी अमित कुमार को सौंपे जाने के बाद उन्होंने इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठा दिया। एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि उन्होंने मोनालिसा की हत्या के आरोप में उसके पति भवानी सिंह शेखावत तथा हत्या के तथ्यों को छिपाने के जुर्म में उसके मित्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
![]() |
| मोनालिसा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसका पति भवानी सिंह शेखावत |
पति बोला गिरने से हुई मौत, एफआईआर में पिता ने कोरोना बताया
बीकानेर के सदर थाना पुलिस को मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वर्ष 2021 में उसकी बेटी आठ महीने की गर्भवती थी। उस दौरान जब भवानी सिंह से बात हुई तो उसने बताया कि उनकी बेटी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी तबीयत खराब है। उसे अहमदाबाद लेकर जा रहे हैं। इसके बाद उसकी मौत की खबर परिजनों को दी जाती है। जबकि पुलिस जांच में मोनालिसा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने और उसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर जाने के कोई प्रमाण नहीं मिले। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मोनालिसा की कोरोना या गिरने से मौत नहीं हुई, बल्कि उसे मारा गया था।
पिता बोले करोड़ों रुपए की जमीन पर थी भवानी की नजर
मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी ने आरोप लगाया कि जयपुर रोड स्थित उसकी बेशकीमती जमीन पर भवानी सिंह और उसके कुछ दोस्तों की नजर थी। इस जमीन को हथियाने के लिए उसने उसकी बेटी से सोशल मीडिया के माध्यम से नजदीकियां बनानी शुरू कर दी। दोस्ती होने के बाद वे एक दूसरे के साथ रहने लगे। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन को हड़पने के लिए भवानी सिंह और उसके दोस्तों ने कई चालें खेली, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोनालिसा की हत्या करने के बाद उसके शव को कहां ठिकाने लगाया गया। क्योंकि पुलिस को उसके पति द्वारा बताए गए अंतिम संस्कार वाली जगह से भी कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें