राजस्थान: एसडीआरएफ ने गंदे पानी के तालाब में डूबे युवक शव बाहर निकाला, 24 घंटे से चल रहा था रेस्क्यू
जयपुर/बीकानेर.
राजस्थान के बीकानेर जिले में एसडीआरएफ की टीम को गंदे पानी में डूबे एक युवक को बाहर निकालने में सफलता हाथ लगी है। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को गंदे पानी के तालाब में डूबे युवक विक्रम वाल्मीकि को बाहर निकाल लिया। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। बीछवाल थाने के एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा के अनुसार मृतक बीकानेर के सांगलपुरा का रहने वाला था। वह शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ सुअर पकड़ने के लिए बीछवाल स्थित गंदे पानी के तालाब में उतरा था, जिसकी डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, लेकिन रात होने के कारण शव की खोजबीन नहीं की जा सकी। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने सुबह करीब सात बजे रेस्क्यू शुरू किया, जिसे साढ़े दस बजे मृतक विक्रम वाल्मीकि का शव मिल गया। एसडीआरएफ की टीम को मिली सफलता के बाद शव का पोस्टमार्टम बीकानेर संभाग की पीबीएम हॉस्पिटल में किया गया।
घर का चिराग बुझ गया, अब बच्चों का क्या होगा
सांगलपुरा निवासी मृतक विक्रम की मौत के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले युवक मांगी लाल ने बताया कि विक्रम घर में कमाने वाला एकमात्र सख्श था। उसके तीन बेटे हैं, उसकी मौत के बाद घर का खर्च कैसे चलेगा, यह सोचकर हैरानी होती है। विक्रम के गंदे पानी में डूबने की सूचना के बाद जिला पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रेस्क्यू करने के लिए आदेश जारी किए थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें