BIKANER चालानी गार्ड को धक्का देकर हॉस्पिटल से भागे बंदी को पुलिस ने पकड़ा
सेरूणा थाना पुलिस ने निजी बस से किया गिरफ्तार
बीकानेर.
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में चालानी गार्ड को धक्का देकर भागे बंदी को सेरूणा थाना पुलिस ने बीकानेर से 40 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। उसे सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत पुत्र सरजीत सिंह, निवासी पंजाब नशीले पदार्थ रखने के आरोप में पिछले कुछ महीनों से रतनगढ़ जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए बीकानेर हॉस्पिटल भर्ती करवाया था, जहां से शनिवार को चालानी गार्ड को धक्का देने के बाद बंदी गुरप्रीत फरार हो गया। जिले में पुलिस की नाकेबंदी करवाई गई। बीकानेर से करीब 40 किलोमीटर दूर सेरूणा थाना पुलिस ने उसे निजी बस से गिरफ्तार कर लिया। सेरूणा थाने के एसएचओ रामचंद्र ढाका ने बताया कि आरोपी बंदी को गिरफ्तार कर सदर थाने के हवाले कर दिया है।
चालानी गार्ड ने मुकदमा दर्ज कराया
चालानी गार्ड को धक्का देकर फरार हुए गुरप्रीत के खिलाफ चालानी गार्ड विजय सिंह ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि आरोपी गुरप्रीत ने कांस्टेबल धनराज को धक्का देकर उसके सीने और हाथ में चोट पहुंचाई है। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें