स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों से जब पुलिस ने पूछे यह सवाल
बीकानेर.
राजस्थान के बीकानेर जिले में पिछले दिनों पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां तीन लड़कियां काम करते दिखी। लेकिन इन लड़कियों के पास चार युवक भी थे, जो संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। बीकानेर के एडिशनल एसपी अमित कुमार बुडानिया के नेतृत्व में जब रानी बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर रेड मारी गई तो वहां काम करने वाली युवतियां हड़बड़ा गई। महिला पुलिस कर्मियों और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जब इन युवतियों से कुछ सवाल किए तो पुलिस भी उनका जवाब सुनकर हैरान हो गई। उन्होंने बताया कि वे अपनी मर्जी से यहां काम कर रही है, और उन पर किसी का दबाव नहीं है। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितयों में मिले चार युवकों को भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि स्पा सेंटर का नाम सुनते ही हमारे मन में बुरे विचार आने लगते हैं। कुछ ऐसे समाचार भी मिलते हैं, जहां स्पा सेंटर के नाम पर बुरे काम भी होते हैं। यह बात भी सच है कि अधिकतर स्पा सेंटर में अच्छे काम की बजाय बुरे काम ही होते हैं। यहां देशी-विदेशी युवतियां बॉडी मसाज के नाम पर अपना गुजारा करती हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें