किशोर गृह में नाबालिग पर चाकू से हमला, हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा

राजस्थान के बीकानेर जिले की घटना 

जयपुर/बीकानेर.

राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध एक नाबालिग पर उसके साथियों ने चाकू से हमला बोल दिया। घायल नाबालिग की रिपोर्ट पर सदर थाने में उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग ने बताया कि जब वह सो रहा था तब उसके तीन साथियों ने उस पर चाकू, थाली और अन्य धारदार वस्तुओं से हमला कर दिया। जिससे उसके नाक व मुंह पर चोट लगी है। किशोर गृह में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद उसके कार्मिकों ने घायल नाबालिग को बीकानेर की राजकीय ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस किशोर गृह में भेज दिया गया। 


किशोर गृह में सुरक्षित नहीं नाबालिग 

किशोर गृह में निरुद्ध नाबालिगों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। बीकानेर के अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। यहां से निरुद्ध नाबालिगों के भागने और उन पर हमले की घटनाएं सामने आने के बाद किशोर गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ