यू-ट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन के खिलाफ राजस्थान के इस पुलिस थाने में मामला दर्ज

जयपुर/बीकानेर.

यू-ट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन के खिलाफ राजस्थान के बीकानेर जिले में एक पुलिस थाने में आर्मी से रिटायर्ड एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र रचने का मामला करवाया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाने में उदासर निवासी जयपाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके 37 लाख रुपए मोटिवेशनल स्पीकर एवं यू-ट्यूबर हर्षवर्धन जैन सहित 18 लोगों ने षड़यंत्र रचकर हड़प लिए। आरोपियों ने उसे प्रलोभन देकर नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश करने के लिए कहा था, उन्होंने आरोपियों के बताए अनुसार 37 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन इस राशि का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। अब आरोपियों के व्यास कॉलोनी स्थित ऑफिस में ताला लगा है। यहां के मैनेजर और कार्मिक फरार हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 




इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

यू-ट्यूबर हर्षवर्धन जैन सहित व्यास कॉलोनी थाने में रणवीर बिजारणिया, सुभाष बिजारणिया, सुदेश मील, उपेंद्र बिजारणिया, बलवीर मेहरिया, भंवरी मेहरिया, बीरबल तेतरवाल, सलीम खान, धत्तर सिंह, गिरधारी लाल, आमपाल, सांवरमल, रसपाल, माधव नायक, जितेंद्र सिंह, अमरचंद ढाका, अमरचंद ढाका, दिलीप बिजारणिया तथा मोहित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ