राजस्थान: चोरी की इस घटना को देख पुलिस भी हुई हैरान, बच्चों के गुल्लक और घर से गहने चोरी कर ले गए चोर

बीकानेर जिले का मामला 

जयपुर/बीकानेर.

राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित एक घर में घुसे चोरों ने भगवान के मंदिर में रखे बच्चों के गुल्लक को चुराने के साथ ही अलमारियों में रखे गहने ओर रुपए चोरी कर लिए। चोरी की इस घटना को देख वहां की पुलिस भी हैरान है। नयाशहर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रामपुरा बस्ती में रहने वाले सुरजाराम स्वामी ने बताया कि वह शादी-समारोह अटेंड करने जसरासर गांव अपने परिवार के साथ गया था। तीन दिन बाद जब वापस लौटा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर देखा तो अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखी ज्वेलरी और रुपए चोरी हो चुके थे। सुरजाराम ने अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट नयाशहर थाना पुलिस को दी है। 



बच्चों की पॉकेट मनी भी नहीं छोड़ी 

हैरानी की बात यह है कि चोरों ने घर में बच्चों की ओर से एकत्रित की गई पॉकेट मनी को भी नहीं छोड़ा। बच्चों ने अपनी बचत को दो-तीन गुल्लक में भर कर उन्हें भगवान के मंदिर में रखा था। चोरों की नजर इन पर पड़ने के बाद उन्होंने उसे भी चुरा लिया। चोरी की इस घटना के बाद मकान मालिक की मुश्किलें तो बढ़ी ही है, बच्चों के मन भी उदास है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ