जोधपुर: बदमाशों ने मुहूर्त से पहले जलाई होलिका, विरोध के बाद पुलिस ने दो को पकड़ा

पुलिस की मौजूदगी में नई होलिका बनाकर दहन किया 

जोधपुर.

जोधपुर के गगाड़ी गांव में होलिका दहन से पहले शरारती तत्वों द्वारा की गई हरकत से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। असल में यहां मुहूर्त से पहले असामाजिक तत्वों ने होलिका दहन कर दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इससे पहले वहां विरोध की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने के बाद तिंवरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाकर नई होलिका बनाई, जिसे बाद में ग्रामीणों ने दहन किया। 


7.30 बजे का था मुहूर्त 

पुलिस ने बताया 6 मार्च की शाम तिंवरी क्षेत्र के गगाड़ी में मुख्य चौक पर ग्रामीणों ने होली दहन का कार्यक्रम रखा था।  होलिका दहन का मुहूर्त शाम 7:30 बजे रखा गया था। इसके लिए ग्रामीणों ने पहले से तैयारियां कर रखी थी। तय मुहूर्त से पहले ही अज्ञात लोगों ने होली का दहन कर दी। 

इसका पता जब ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी तिंवरी प्रभारी राजूराम विश्नोई और कॉन्स्टेबल शैतान राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की इसके बाद स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि भेराराम पालीवाल, मोहनलाल और हीरालाल सुथार की उपस्थिति में ग्रामीणों ने दूसरी होलिका बनाकर दहन किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ