11 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कोयले में मिलावट करने की फैक्ट्री बना रखी थी

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथा आरोपी गिरफ्तार 

बीकानेर.

विदेशी कोयले में मिलावट करने वाले 11 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सीआईडी सीबी की स्पेशल ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्रांच के एडिशनल एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रदेश के सात जिलों में कोयले का कारोबार करने वाले व्यापारिक ठिकानों पर छापा मारा गया था। उन्होंने बताया कि सीआईडी सीबी ब्रांच को लंबे अर्से से व्यापारियों की शिकायत मिल रही थी कि विदेशी कोयले में मिलावट की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर गुजरात के पोरबंदर से पंजाब जाने वाले ट्रकों का पीछा किया गया। बीकानेर जिले के शोभासर में एक बाड़े की तलाशी ली तो उसमें कोयले के ट्रक खड़े थे। असल में ट्रकों में भरे असली कोयले को निकालकर उसमें घटिया क्वालिटी के कोयले को भरा जा रहा था। मौके से पुलिस और सीआईडी सीबी की स्पेशल टीम ने 120 टन कोयला जब्त कर वहां से तीन आरोपी शंभू सिंह, गोपाल राम और गुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी देवी सिंह मौके से भाग गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को उसके झुंझुनूं स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया। 


इंडोनेशिया से आता है कोयला 

सीआईडी सीबी के एडिशनल एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान ने मीडिया को बताया कि इंडोनेशिया सहित यूएसए और रूस से कोयले की खेप आती है। जो पंजाब में सप्लाई होता है। उन्होंने बताया कि ट्रक मालिकों और बिचौलियों की मदद से असली कोयले को नकली में बदला जा रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ