पीबीएम: अब घर बैठे मिलेंगी मरीजों को 125 तरह की जांचें, मोबाइल में इस ऐप को करना होगा डाउनलोड

जयपुर/बीकानेर.

संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में अब मरीजों को ब्लड और यूरीन सहित 125 तरह की जांच रिपोर्ट के लिए हॉस्पिटल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें घर बैठे जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। वही भी बस एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने मात्र से। तो कौनसी है वह मोबाइल ऐप इस खबर से जानेंगे। पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने कहा कि आईएचएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब जांच रिपोर्ट भी घर बैठे ही उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित मरीज को प्ले स्टोर से आईएचएमएस राजस्थान या एप्पल स्टोर से आईएचएमएस ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी इस पहल की सराहना की है। 


अभी 125 बाद में और बढ़ाएंगे 

हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने कहा कि अभी 125 जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन किया जाएगा। जल्द ही इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। लैब मशीन इंटीग्रेशन के तहत इंटीग्रेट होने योग्य 15 में से 9 मशीनों को इंटीग्रेट कर दिया गया है। इसके अलावा बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब के 40 कर्मचारियों को आईएचएमएस एप्लीकेशन की ट्रेनिंग दे दी गई है। 75 कर्मचारियों को एसएसओ आईडी मेप भी कर दी है। 




मैं मरीज हूं, मुझे कैसे मिलेगी मेरी रिपोर्ट ?

पीबीएम अस्पताल के उपनिदेशक (कम्प्यूटर) महेश आचार्य ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल में बनी लैब से बिलिंग काउंटर पर बिलिंग करवाने के बाद मरीज को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। इसके लिए उसे गूगल के प्ले स्टोर से आईएचएमएस राजस्थान या एप्पल स्टोर से आईएचएमएस ऑनलाइन ऐप इंस्टॉल करना होगा।  इसके अलावाप आईएचएमएस के वेब लिंक से भी लैब रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि मरीज को ऐप में लेबोरेट्री रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा तथा मोबाइल नंबर दर्ज कर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सिस्टम एक ओटीपी जनरेट कर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजेगा। प्राप्त ओटीपी को दर्ज करने के उपरांत वैलिडेट पर क्लिक करना होगा, जिससे एचआईडी नम्बर और बिल नंबर प्रदर्शित होंने लगेगा। इसके उपरांत नीचे सर्च मेन्यु पर क्लिक करने से जांच रिपोर्ट प्रदर्शित होगी। इस ऐप्लीकेशन को विकसित करने पर संभागीय आयुक्त ने प्रौद्योगिकी टीम को बधाई दी। इस कार्य में प्रौद्योगिकी टीम के नथमल पारीक, कमल सोनगरा एवं रविन्द्र सिंह का सहयोग रहा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ