शादी के एक साल बाद दुल्हनिया 41 लाख रुपए लेकर भागी, थाने पहुंच पति ने दर्ज करवाया केस

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, फिर रचाई शादी 

बीकानेर.

शादी के एक साल बाद एक पत्नी अपने पति को छोड़कर भाग गई। वह अपने पति के रिश्तेदारों के 41 लाख रुपए भी अपने साथ ले गई। मामला बीकानेर शहर के कोतवाली थाने में भगौड़ी पत्नी के पति ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि कैलाश सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से किरण नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। उसने शादी का ऑफर रखा, जिसे उसने स्वीकार कर 7 मई 2022 को कोर्ट में अनुबंध कर लिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसके रिश्तेदारों से मेलजोल करना शुरू कर दिया। उसके मामाजी के लड़के जसवंत सिंह ने उसकी पत्नी ने करीब 27 लाख रुपए बिजनेस करने के लिए उधार लिए। इसके बाद रामदेव ने उसने करीब 14 लाख रुपए उधार ले लिए। उसकी पत्नी घर में रखे करीब दो लाख रुपए के गहने और उधार ली गई 41 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई लक्ष्मणराम को सौंपी है। 


बीकानेर में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले 

शादी करने के बाद दुल्हन के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बीकानेर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि बीकानेर में कई ऐसे गिरोह सक्रिय है, जो दूसरे राज्यों की लड़कियों से यहां के लड़कों की शादी करवाते हैं। इसके बाद दुल्हन घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और रुपए लेकर फरार हो जाती है। गंगाशहर थाने में भी इस प्रकार के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ