बीकानेर: लॉरेंस गैंग के गुर्गे की धमकी के बाद 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने सुसाइड किया, ब्लैकमेल कर रहा था
बीकानेर.
राजस्थान के बीकानेर जिले में सक्रिय लॉरेंस गैंग के गुर्गे की धमकियों के बीच एक 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। बदमाश पिछले चार-पांच महीने से स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर रहा था। मृतक अशोक सिंह के पिता सुख सिंह ने नयाशहर थाने में आरोपी संजय धारणिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी सुख सिंह ने बताया कि आरोपी संजय धारणिया के खिलाफ दो महीने पहले नयाशहर थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसे उठाने के लिए बदमाश और उसके परिजन लगातार दबाव बना रहे थे। आरोपी संजय धारणिया ने उसके बेटे अशोक सिंह को डरा-धमका कर एक आईफोन लिया था, जिसका बिल भी अशोक के नाम है।
घर से रुपए गायब हुए तो खुलासा हुआ
परिवादी सुख सिंह ने बताया कि घर से कुछ महीने पहले करीब एक लाख रुपए गायब हो गए। जिसके बारे में पड़ताल करने पर सामने आया कि आरोपी संजय धारणिया ने उसके बेटे को ब्लैकमेल कर लिए थे। इन रुपयों से आरोपी ने आईफोन खरीदा। आरोपियों ने 9वीं क्लास के स्टूडेंट को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे।
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों की ओर से बीकानेर के कई व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को रंगदारी के लिए धमकियां मिल चुकी है। आरोपियों ने खुला चैलेंज दिया कि रुपए नहीं दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। हाल ही में बीकानेर के एक ज्वेलर्स को रोहित गोदारा ने रंगदारी के लिए धमकी दी थी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें