बीकानेर: महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागे बदमाश, पति-पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाया केस

बीकानेर.

बीकानेर के दाऊजी रोड पर बाइक पर बैठी एक महिला के हाथ में रखा पर्स दो बदमाश छीनकर ले गए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। महिला और उसके पति ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। 

जोशीवाड़ा निवासी राजश्री पत्नी नवीन कुमार नांगल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 9 मई को वह अपने भाई के साथ जोशीवाड़ा स्थित ससुराल जा रही थी। दो पीर के पास उसके हाथ से दो बदमाशों ने पर्स छीन लिया और मौके से भाग गए। घटना के बाद उसने शोर भी मचाया, लेकिन किसी भी राहगीर ने बदमाशों का पीछा नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मोबाइल छीनने वाले आरोपी रिमांड पर 

Bikaner: The miscreants ran away after snatching the purse from the woman's hand


उधर कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाशों को पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों बदमाश करणीनगर निवासी ओम प्रकाश व्यास की पत्नी के हाथ से 5 मई 2023 को रेलवे स्टेडियम के पास मोबाइल छीनकर भागे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शिवा बस्ती निवासी जयप्रकाश बिश्नोई और मुकुल सेवग को शनिवार को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इन्हीं आरोपियों ने शहर के कई इलाकों से मोबाइल और पर्स छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरियों के कई राज खुल सकते हैं। कोटगेट थाने के हैड कांस्टेबल विजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ