bikaner: एमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी भी इन ठगों की करतूतों से परेशान, आखिर सलाखों के पीछे पहुंचे
कंपनी को 5.88 लाख रुपए की लगाई चपत
जयपुर/बीकानेर.
देश की जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी अमेजन (amazon) और फ्लिपकार्ट (flipkart) राजस्थान के बीकानेर (bikaner) जिले में बैठे शातिर ठगों से परेशान है। कंपनी के कुरियर प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस (police) ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कंपनी को एक ही झटके में 5.88 लाख रुपए का चूना लगा चुके हैं। उम्मीद है कि पुलिस पूछताछ (police investigation) में इनके कई कारनामों का खुलासा हो सकता है। शातिर बदमाश कंपनी (company) से ऑनलाइन (online) सामान मंगवाते और उसे वापस रिटर्न कर देते। इससे पहले वे पार्सल को खोलकर नए सामान के बदले पुराना सामान भर देते। कंपनी को जब इस बात की भनक लगी तो उसने अपने लोकल कुरियर कंपनी (courier company) के प्रतिनिधि की मदद से यह बात जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने तक पहुंचाई। पुलिस चौधरी कॉलोनी निवासी अनिल लेघा पुत्र ओम प्रकाश बिश्नोई तथा हर्ष कुमार पुत्र श्याम लाल मेघवाल, निवासी वल्लभ गार्डन को गिरफ्तार कर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
महंगी शराब और अय्याशी का शौकीन
व्यास कॉलोनी थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई के अनुसार आरोपी हर्ष कुमार महंगी शराब (costly wine) और अय्याशी का शौकीन है। उसने लग्जरी लाइफ (luxury life) जीने के लिए ऑनलाइन कंपनियों (online company) को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया। वह कंपनी के डिलीवरी बॉय (delivery boy) के साथ मिलकर महंगे आइटमों की बुकिंग (online booking) करवाता और कंपनी के पार्सल से असली सामान निकालकर उसमें वापस नकली सामान डालकर वापस डिलीवरी बॉय को सौंप देता। इसके बाद असली सामान को औने-पौने दाम में बेच देता। पिछले महीनों हर्ष कुमार ने दो कैनन के कैमरों (canon camera) को कंपनी से मंगवाया और वापस पार्सल में नकली कैमरों को डालकर रिटर्न कर दिया।
इस टीम ने दो आरोपियों को दबोचा
एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर आरोपी अनिल लेघा और हर्ष कुमार को थाने के हैड कांस्टेबल विजय सिंह, रोहिताश भारी, दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल हरफूल और प्रभूराम ने आरोपियों को दबोच लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें