बीकानेर: युवक को किडनैप कर तालाब के पास फेंक गए, पुलिस ने किडनैप करने वाले आरोपी को किया चिन्हित

बीकानेर.

बीकानेर में एक युवक को किडनैप कर तालाब के पास फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किडनैप करने वाले आरोपी को चिन्हित कर लिया। वहीं किडनैप हुए युवक को भी बरामद कर लिया। प्रथम दृष्टया मामला रुपयों के लेन-देन का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पवनपुरी निवासी युवक विक्रम सिंह के परिजनों के पास बुधवार शाम को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसके बेटे विक्रम का उन्होंने अपहरण कर लिया है। वह 70 हजार रुपए लेकर जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पंप पहुंच जाए। रुपए नहीं दिए तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। इससे घबराए परिजन 70 हजार रुपए लेकर बताए ठिकाने पर गए, लेकिन आरोपी और उसका बेटा नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास इलाकों में नाकाबंदी करवाई। कुछ ही घंटों में किडनैप किया गया युवक शिवबाड़ी तालाब के पास मिल गया। उसने बताया कि आरोपी उसे चलती गाड़ी से नीचे गिराकर भाग गए। पुलिस ने किडनैप करने वाले युवक सुभाष बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 




प्रदेश में सूदखोरों के हौसले बुलंद 

बता दें सूदखोरों से जुड़ा यह मामला बीकानेर में पहला नहीं है। इससे पूर्व भी रुपयों के लेन-देन को लेकर बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन हकीकत में यह आदेश महज कागजी साबित हो रहे हैं। सूदखोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे 20% तक ब्याज की वसूली कर रहे हैं। ब्याज पर रुपए देने के दौरान वे बैंक चेक भी ले रहे हैं। ताकि रुपए नहीं देने पर उसका भी दुरुपयोग किया जा सके। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ