आरओ परीक्षा: सात दिन की पूछताद के बाद नकल गिरोह का मुखिया जेल गया, अभ्यर्थियों को बेची थी ब्लूटूथ विग

पूछताछ में आरोपी ने उगले कई राज 

जयपुर/बीकानेर.

नकल गिरोह के सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। उसे रेवेंन्यू ऑफिसर (आरओ भर्ती परीक्षा) में अभ्यर्थियों को नकल करवाने के आरोप में 26 मई को गिरफ्तार किया था। पांच दिन की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों को नाम भी उगले हैं, जिन्होंने अभ्यर्थियो को ब्लूटूथ लगी विग बेचने में मदद की थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने मीडिया को बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर है, वह रीट भर्ती परीक्षा में भी चप्पल में ब्लूटूथ लगाकर अभ्यर्थियों को नकल करवा चुका है। बीकानेर पुलिस ने 14 मई को आयोजित आरओ भर्ती परीक्षा में तीन अभ्यर्थियों को नकली बालों की विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनसे की गई पूछताछ में सामने आया कि नकल गिरोह के मुखिया तुलछाराम कालेर का इसमें हाथ है। पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे नागौर सीमा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उसी ने अभ्यर्थियों को दिल्ली से ब्लूटूथ लगी डिवाइस खरीदने में मदद की थी। वहीं सालासर की एक धर्मशाला में सभी तीनों अभ्यर्थियों के साथ बैठकर नकल करने की प्लानिंग रची थी। 



जैसलमेर और जोधपुर भी जाएगी पुलिस 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब बीकानेर पुलिस नकल गिरोह के सरगना तुलछाराम के बताए ठिकाने जैसलमेर और जोधपुर भी जाएगी। जहां उसने दो अभ्यर्थियों को नकल सामग्री बेची थी। इस मामले में बीकानेर पुलिस ने जोधपुर के एक अन्य आरोपी को नामजद भी कर लिया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ