बीकानेर: महिला का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश पकड़े, फोटो देखें, कहीं इन्होंने तो नहीं छीना आपका मोबाइल

कोटगेट थाना पुलिस की कार्रवाई 

बीकानेर.

महिला का मोबाइल छीनकर भागे दो बदमाशों को कोटगेट थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने पिछले दिनों रेलवे स्टेडियम के पास एक महिला का मोबाइल छीनकर भागना कबूल कर लिया। कोटगेट थाने के सीआई गोविंद सिंह चारण ने कहा कि पिछले दिनों एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह रात करीब दस बजे रेलवे स्टेडियम रोड से जा रही थी, तभी दो नकाबपोश बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। वह कुछ समझ पाती इससे पहले दोनों बदमाश बाइक को तेज कर भाग गए।  


इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 

सीआई ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर मोबाइल छीनकर भागे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। जिसने शनिवार को घड़सीसर रोड निवासी जयप्रकाश बिश्नोई और गंगाशहर इंदिरा चौक निवासी मुकुल सेवग को गिरफ्तार कर लिया। कोटगेट थाने के सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में मोबाइल छीनने की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से बीकानेर में मोबाइल छीनने और महिलाओं के सोने की चेन तोड़ने की कई घटनाएं विभिन्न पुलिस थानों में रिपोर्ट हो चुकी है। जितने मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से अधिकतर मामलों में आरोपियों की पहचान तक नहीं हो पाई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ