यूपी की तरह राजस्थान में भी बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर के ऑफिस का अतिक्रमण तोड़ा
बीकानेर में पुलिस और यूआईटी ने की कार्रवाई
बीकानेर.
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी अब बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस और यूआईटी ने एक हिस्ट्रीशीटर के ऑफिस का अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। नयाशहर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा ने अपने ऑफिस के आगे अतिक्रमण कर रखा था। आरोपी के खिलाफ तीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। नयाशहर थाने के एसएचओ वेदपाल शिवराण के अनुसार बदमाशों के खिलाफ अब नियमित अभियान चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानो में मामले भी दर्ज होंगे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर बीकानेर और संभाग के सभी जिलो में बदमाशों के अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की जानी है।
पिछले तीन महीनों से जारी है कार्रवाई
एडीजी दिनेश एमएन के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही राजस्थान में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू हो चुकी थी। बीकानेर सहित अन्य जिलों में गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग के गुर्गों को पकड़ा जाने लगा। उनके यहयोगियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देखकर अब उनके हजारों गुर्गें भूमिगत हो चुके हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें