भाजपा नेता महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन से सात लाख रुपए और मंगलसूत्र चोरी, कैमरे में कैद हुए चोर
26 जून की घटना, व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज
बीकानेर.
भाजपा नेता महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन से सात लाख रुपए और सोने का मंगलसूत्र चोरी होने की रिपोर्ट व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुई है। होटल के कैमरों में बैग चुराने वाले दो चोर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है। भाजपा नेता महावीर रांका के मौसी के लड़के पवन महनोत ने रिपोर्ट दी कि 26 जून को महावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन में सभी व्यस्त थे। स्टेज फोटोग्राफी के दौरान उसने अपना बैग स्टेज के पास रखकर भूल गया। जिसे बाद में संभाला तो वह नहीं मिला। होटल रिद्धि-सिद्ध में लगे कैमरों को देखा तो उसने दो लड़के बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूआईटी के चेयरमैन रह चुके हैं रांका
भाजपा नेता महावीर रांका यूआईटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की है। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। भाजपा नेता महावीर रांका ने कोरोना काल में भी लोगों की भरपूर मदद की थी। शादी-समारोह से चोरी हुए बैग की जांच एएसआई पूरण सिंह को सौंपी है।
पहले भी हो चुकी है चोरी की घटनाएं
ऐसा नहीं है कि स्टेज फोटोग्राफी के दौरान चोरी हुए बैग की यह पहली घटना है। इससे पूर्व भी बीकानेर में इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है। चोरी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद शादी-समारोह में इस प्रकार की गलतियां लोग कर बैठते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें