गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस नंबर से दी थी ज्वलेर्स को धमकी, बीकानेर पुलिस जांच में जुटी

तीन दिन पहले दी थी धमकी 

जयपुर/बीकानेर.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर के ज्वेलर्स को यूनाइटेड स्टेट के कोड +44 के मोबाइल नंबर से बीकानेर के ज्वेलर्स को फोन कर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। बीकानेर पुलिस अब ज्वेलर्स को किए गए फोन नंबर की जांच में जुट चुकी है। रोहित गोदारा ने 6 जून को 2 बजकर 2 मिनट पर ज्वेलर्स शिवकुमार सोनी को फोन कर कहा कि वह उसे पांच करोड़ रुपए दे। रुपए नहीं देने पर उसे वह जान से मरवा देगा। उसके बीकानेर में दो हजार गुर्गे (आदमी) हैं, जो आपकी हर कदम पर मदद करेंगे। अब पुलिस रोहित गोदारा के सक्रिय गुर्गों और उसके सहयोगियों पर नजर गड़ाए हुए है। 


इस नंबर से किया था फोन 

रोहित गोदारा ने +44 कोड के मोबाइल नंबर 79311***77 से बीकानेर के ज्वेलर्स शिव कुमार सोनी को धमकी दी थी। पुलिस ने सोनी के ज्वेलर्स संस्थान और उसके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित गोदारा लंबे अर्से से विदेश में छिपा बैठा है। पुलिस ने उसके पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है, वह दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ