नागौर: बस-कार की भिड़ंत में सात बारातियों की मौत, दो गंभीर

मरने वाले अधिकतर पडोसी थे 

बीकानेर.

लोक परिवहन और कार की टक्कर में सात बारातियों की मौत हो गई। मरने वाले सभी नागौर जिले के खुनखुना इलाके के रहने वाले थे। इस हादसे में दो जने गंभीर घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हादसा नागौर के बांठडी चौराहे पर होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमा भी मौके और हॉस्पिटल पहुंचा। टक्कर इतनी भयानक थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारों के अनुसार कार में सवार सभी बाराती कार सवार सभी लोग सीकर से नागौर जा रहे थे, तभी लोक परिवहन की बस ने कार को टक्कर मार दी। 


हादसे में इकलौते बेटे की मौत 

सड़क हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें आसिफ नाम का युवक अपने पिता का इकलौता बेटा था। आसिफ के तीन बेटे-बेटी हैं। इसी प्रकार हादसे के शिकार मोहम्मद शाहरुख, सद्दाम, मोहम्मद तोहिद, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद राशिद, आसिफ तथा मोहम्मद समीर की मौत हुई है। वहीं दो जने गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, इसमें एक बच्चा भी है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ