40 हजार परिवारों को इस महीने दोगुना मिलेगा मुफ्त का गेहूं

रसद विभाग ने जारी किए आदेश, उचित मूल्य दुकानदार देंगे 

बीकानेर. 

अप्रैल में जिन लोगों को मुफ्त का गेहूं नहीं मिला है, उन्हें मई में दोगुना राशन का गेहूं उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में रसद विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। असल में अप्रैल महीने में जिले के करीब 40 हजार परिवारों को मुफ्त का राशन नहीं मिला था। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में करीब 62 हजार क्विंटल राशन का आवंटन हुआ था। लेकिन आचार संहिता के कारण 52 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव ही हो सका। जिन लोगों को अप्रैल में गेहूं नहीं मिला था, उन्हें राशन उपलब्ध करवाने के लिए रसद विभाग ने चुनाव आयोग से परमिशन मांगी थी। शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से मिली परमिशन के बाद रसद विभाग ने आदेश जारी कर दिए। 




उचित मूल्य दुकानदारों को प्रमाण-पत्र देना होगा 

रसद अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि वंचित उपभोक्ताओं को राशन मुहैया करवाने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को राशन वितरण का प्रमाण-पत्र विभाग को देना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो मुफ्त गेहूं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। रसद अधिकारी ने बताया कि वंचित उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाना होगा, ऐसा नहीं करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ