अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 जनवरी से शुरू, जिला कलेक्टर ने पोस्टर विमोचित कर तैयारियों का लिया जायजा

न्यूज डेस्क.

बीकानेर में 10 से 12 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया और उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे भव्य और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। 






जिला कलेक्टर ने कहा कि ऊंट उत्सव बीकानेर की पहचान है, और इसे भव्य बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नवाचार किए जाएं, जिससे राजस्थान की संस्कृति को नई पहचान मिल सके।  


तीन दिवसीय कार्यक्रमों का विवरण   

पहला दिन: 10 जनवरी   

उत्सव की शुरुआत 10 जनवरी को जूनागढ़ परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या से होगी। इस अवसर पर विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही हैंडीक्राफ्ट और स्थानीय विशेषताओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।  


दूसरा दिन: 11 जनवरी   

दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय उच्च अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा, और ऊंट दौड़ होंगे।  

- दोपहर: 3:30 बजे जूनागढ़ से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सजे-धजे ऊंट, ऊंट गाड़े, तांगे, लोक कलाकार, और स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे।  

- सायं: 4:30 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस्टर बीकानेर, मिस मरवण और ढोला मरवण शो आयोजित किए जाएंगे।  

- रात्रि: 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।  


तीसरा दिन: 12 जनवरी  

तीसरे दिन उत्सव रायसर में विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा।  

- खेलकूद: रस्साकसी, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, साफा बांधने की प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़, और ड्यून रेस का आयोजन होगा।  

- अन्य आकर्षण: सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हैंडीक्राफ्ट, फूड बाजार, हॉर्स रेस, और कैमल कार्ट सफारी प्रमुख आकर्षण होंगे।  

- सायं: 6 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।  


उत्सव का न्योता:   

2 जनवरी को पीले चावल बांटकर आमजन को उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। इस दौरान लोक कलाकार, रोबीले, और सजे-धजे ऊंट-घोड़े भी साथ रहेंगे।  


प्रचार-प्रसार पर जोर: 

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उत्सव का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को गरिमामय और भव्य तरीके से आयोजित करने पर बल दिया।  


बैठक में उपस्थित अधिकारी:  

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां इसे और भी खास बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ