31 दिसंबर तक करवाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी, नहीं तो कट जाएगा राशन
डेस्क टीम.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाएं। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर लाभार्थियों का नाम पात्रता सूची से हटा दिया जाएगा। इस स्थिति में उन्हें राशन भी जारी नहीं किया जाएगा।
1.69 लाख लोगों ने नहीं करवाई ईकेवाईसी
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 13 लाख 8 हजार 632 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 11 लाख 39 हजार 563 लाभार्थियों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, अभी भी 1 लाख 69 हजार 69 लाभार्थी ई-केवाईसी करवाने से वंचित हैं।
ई-केवाईसी कैसे करवाएं?
- लाभार्थी भारत में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (FPS) पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
- इसके लिए आधार कार्ड और संबंधित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- प्रक्रिया पूरी होने पर लाभार्थी सूची में नाम बनाए रख सकेंगे और नियमित रूप से राशन प्राप्त कर पाएंगे।
जिला रसद अधिकारी की अपील
जिला रसद अधिकारी ने सभी लंबित लाभार्थियों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया पूरी कर लें। ऐसा नहीं करने पर उनका नाम योजना से हटा दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें