प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने घोषित किया डीएलएड प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम, 88.63% परीक्षार्थी उत्तीर्ण

न्यूज डेस्क.

बीकानेर में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम डिजिटल माध्यम से जारी किया। परीक्षा में 24,382 परीक्षार्थियों में से 21,626 सफल रहे, जबकि 77 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है। शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के डीएलएड एग्जाम टैब में जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं। 




रिजल्ट में प्रमुख आंकड़े:  

- 77 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है।  

- 359 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।  

- 1,261 परीक्षार्थी प्रोन्नत, 136 सशर्त प्रोन्नत और 1,000 सानुग्रह उत्तीर्ण हुए हैं।  


डीएलएड प्रभारी और सहायक निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है, उनके परिणाम आवश्यक दस्तावेजों की प्राप्ति और औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद जारी किए जाएंगे।  


कैसे देखें परिणाम:  

परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं:  

1. पोर्टल पर लॉगिन करें।  

2. डीएलएड एग्जाम टैब पर जाएं।  

3. लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना परिणाम जांचें।  


अभ्यर्थियों के लिए निर्देश:  

परीक्षार्थियों से कहा गया है कि यदि कोई त्रुटि या समस्या हो तो संबंधित विभाग से संपर्क करें। इसके अलावा, जिन प्रशिक्षार्थियों का परिणाम सशर्त प्रोन्नत है, वे आवश्यक दस्तावेज विभाग में जल्द से जल्द जमा कराएं। डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम ने सफल परीक्षार्थियों के लिए शिक्षण क्षेत्र में अगले कदम की राह आसान की है। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग किया, जो सराहनीय है।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ