बीकानेर जिला अस्पताल की ऐतिहासिक उपलब्धि: एक किलो के नवजात का सफल उपचार, नवजात को छुट्टी मिली

बीकानेर.

एसडीएम जिला अस्पताल, बीकानेर ने चिकित्सा सेवा में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए पहली बार एक किलोग्राम वजनी नवजात शिशु का सफलतापूर्वक इलाज किया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निशुल्क इलाज के बाद शिशु को 40 दिनों के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया। 3 नवंबर को अस्पताल के लेबर रूम में जन्मे इस नवजात शिशु का वजन अत्यंत कम था और उसे श्वसन प्रणाली में कठिनाई तथा सेप्टीसीमिया जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।  




अस्पताल में संचालित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में लगभग 40 दिन के इलाज के पश्चात शिशु का वजन बढ़कर 1.5 किलोग्राम हुआ और उसकी स्थिति सामान्य हो गई। इसे 13 दिसंबर को डिस्चार्ज किया गया। एसएनसीयू प्रभारी डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि इस नवजात का संपूर्ण इलाज मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निशुल्क किया गया।  


एसएनसीयू: नवजातों के लिए वरदान   

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि एसएनसीयू और एमएनसीयू (मदर एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट) का निर्माण तीन वर्ष पूर्व एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत किया गया था। बीते सात महीनों से यह इकाई प्रायोगिक तौर पर संचालित की जा रही है।  


इस इकाई में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, सीनियर रेजिडेंट डॉ. मनीष पुष्करणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृता भार्गव और नर्सिंग प्रभारी अमित वशिष्ठ की टीम ने अब तक 250 से अधिक नवजातों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। इनमें नवजातों के पीलिया, सेप्टीसीमिया, श्वसन समस्याएं और अन्य जटिलताएं शामिल हैं।  


उपचार में आधुनिक तकनीक का उपयोग  

अधीक्षक डॉ. हर्ष ने बताया कि यूनिट में नवजातों के इलाज हेतु अत्याधुनिक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, सीपैप मशीन, फोटोथेरेपी मशीन और अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं के कारण बीकानेर के निवासियों को निजी अस्पतालों की महंगी सेवाओं पर निर्भर नहीं होना पड़ता।  


परिजनों ने जताया आभार  

नवजात के माता-पिता ने सफल इलाज के लिए एसडीएम जिला अस्पताल की एसएनसीयू टीम और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि सरकारी योजना के तहत निशुल्क इलाज ने उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को बहुत राहत दी है।  


स्वास्थ्य सेवाओं में नई दिशा   

यह उपलब्धि न केवल बीकानेर बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मील का पत्थर साबित हो रही है। एसडीएम जिला अस्पताल में एसएनसीयू का सफल संचालन यह दर्शाता है कि सरकारी अस्पतालों में भी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, जो जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं।   

डॉ. सुनील हर्ष, सुपरिटेंडेंट, एसडीएम जिला हॉस्पिटल, बीकानेर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ