बीकानेर: "आशायें-द जेल बैंड" की दिल छूने वाली पहली प्रस्तुति: बंदियों ने बांधा श्रोताओं का मन

डेस्क टीम. 

बीकानेर के केंद्रीय कारागृह में बंदियों की नई पहल "आशायें-द जेल बैंड" ने अपनी पहली प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रवींद्र रंगमंच पर हुई इस अनोखी सांस्कृतिक संध्या में बंदियों ने देशभक्ति और लोक गीतों के सुर छेड़कर जीवन में बदलाव की उम्मीदों का संदेश दिया। जिला कलेक्टर ने इस पहल को बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। केंद्रीय कारागृह के बंदियों द्वारा गठित म्यूजिकल बैंड "आशायें-द जेल बैंड" ने शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी। इस अनोखे कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों श्रोताओं ने भाग लिया। लगभग एक घंटे की इस संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। 



 

लोक संस्कृति की झलक   

बंदियों ने अपने गीतों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और राजस्थान की लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।  

- राष्ट्रभक्ति गीत: "इतनी शक्ति हमें देना दाता" और "कभी अलविदा ना कहना" जैसे गीतों ने श्रोताओं को प्रेरणा से भर दिया।  

- लोक गीत: "मिसरी रो बाग" और "हरियो पोदीणो" जैसे गीतों ने राजस्थान की सुरंगी संस्कृति को जीवंत कर दिया।  

इन गीतों ने न केवल बंदियों के हुनर को उजागर किया, बल्कि समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की उनकी प्रबल इच्छा को भी दर्शाया।  

जिला कलेक्टर की सराहना   

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा, केंद्रीय कारागृह ने बंदियों के छिपे हुए हुनर को तराशने का बेहतरीन कार्य किया है। यह पहल बंदियों के जीवन में नई उम्मीद और समाज से जुड़ने का आत्मविश्वास पैदा करेगी। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि यह पहल राजस्थान जेल विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में शुरू की गई।  

- प्रशिक्षण: बंदियों को तीन माह का विशेष संगीत प्रशिक्षण दिया गया है।  

- सहयोग: मोदी डेयरी ने बैंड के लिए वाद्य यंत्र और परिधान उपलब्ध कराए।  

भविष्य की योजनाएं:

इस बैंड को निजी और सरकारी कार्यक्रमों में प्रस्तुति के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी जैसे यूआईटी सचिव अर्पणा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईं कृष्णा, और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव उपस्थित थे।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ