सुशासन सप्ताह: जिला स्तरीय कार्यशाला में कार्यक्रमों की समीक्षा और शपथ ग्रहण

न्यूज डेस्क.

बीकानेर में सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सुशासन की शपथ ग्रहण, विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी, और प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता स्पेशल अभियान की उपलब्धियां साझा की गईं। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) रमेश देव ने की। उन्होंने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों और उनकी उपलब्धियों की जानकारी साझा की।  



कार्यशाला की मुख्य गतिविधियां  

- सुशासन की शपथ दिलाई गई:   

सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ दिलाई गई।  

- प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित की   

सुशासन से जुड़े मुद्दों पर एक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों ने सक्रियता से भाग लिया।  इस अभियान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। इसमें सरकारी कार्यालयों में सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया गया। सहायक निदेशक रमेश देव ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर के दौरान जिले में सुशासन सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  

स्वच्छता स्पेशल अभियान की उपलब्धियां   

कार्यशाला में स्वच्छता स्पेशल अभियान 3.0 की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।  

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति  

कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, संयुक्त निदेशक (सामाजिक न्याय) एल. डी. पंवार, कृषि (विस्तार) विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यशाला ने जिले में सुशासन और स्वच्छता से जुड़े अभियानों की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। यह पहल सरकारी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति अधिक जागरूक और प्रतिबद्ध बनाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ