अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

न्यूज डेस्क.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मांडवी राजवी ने बीकानेर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्दियों के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पाई गई कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। 



  

सर्दियों में विशेष प्रबंध के निर्देश:   

राजवी ने रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, चद्दर और रजाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में यहां ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, गर्म पानी के लिए हीटर या गीजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।  


साफ-सफाई और सुविधाओं पर जोर:  

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अनुपयोगी सामग्री या कबाड़ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया।  


स्लोगन और जागरूकता:  

श्रीमती राजवी ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों के बाहर जरूरी स्लोगन लगाए जाएं, ताकि लोगों को उनके उपयोग और उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा सके।  


पाई गई कमियों पर सुधार के निर्देश:  

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि सर्दियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। औचक निरीक्षण के दौरान मांडवी राजवी ने नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन किया और उनके सुधार हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। यह कदम सर्दियों में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को राहत देने की दिशा में अहम साबित होगा।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ