रूहानी ताकतों का डर दिखा करता रहा बलात्कार
दो बच्चों का बाप बना, फिर भी नहीं की शादी
बीकानेर
एक महिला के पिता का झाड़-फूंक से ईलाज करने के बहाने घर में घुसा आरोपी वर्षों तक एक महिला के साथ बलात्कार करता रहा। इस बीच आरोपी महिला से शादी का झांसा देकर उसके दो बच्चों का बाप भी बन गया, लेकिन महिला से आरोपी ने शादी करना तो दूर उसे बंधक तक बना लिया। बीकानेर जिले की कोटगेट थाना पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक महिला परिवादी ने जादू-टोना करने वाले इस बाबा के खिलाफ थाने में परिवाद पेश किया था। जिसमें उसने बताया कि आरोपी नवाज अली पुत्र हाजी दरिया जाति बलुच उम्र ५४ वर्ष निवासी फरासों की मस्जिद रामपुरिया कॉलेज के पीछे कोतवाली हाल खारी बाखासर जिला बाड़मेर उसके घर पिता का ईलाज करने के बहाने आता था। आरोपी ने रूहानी ताकतों का डर दिखाकर उसके साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद उसके पिता का देहांत हो गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी नवाज अली ने डरा-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने खुद के मकान में उसे तीन साल तक बंधक बनाकर रखा तथा जब मर्जी बलात्कार करता। वह उसे ठिकाने बदल-बदल कर रखता। आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता।
दो बच्चों का बाप बना आरोपी
महिला ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की बार-बार धमकी भी देता। उसने बताया कि आरोपी की प्रताडऩा के चलते उसके दो संतान हो गई, इसके बावजूद उसने उससे शादी नहीं की। जबकि वह बार-बार शादी का झांसा देता रहा। पुलिस ने शनिवार को बलात्कारी नवाज अली को गिरफ्तार कर थाने की सलाखों के पीछे डाल दिया।
बीकानेर
एक महिला के पिता का झाड़-फूंक से ईलाज करने के बहाने घर में घुसा आरोपी वर्षों तक एक महिला के साथ बलात्कार करता रहा। इस बीच आरोपी महिला से शादी का झांसा देकर उसके दो बच्चों का बाप भी बन गया, लेकिन महिला से आरोपी ने शादी करना तो दूर उसे बंधक तक बना लिया। बीकानेर जिले की कोटगेट थाना पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक महिला परिवादी ने जादू-टोना करने वाले इस बाबा के खिलाफ थाने में परिवाद पेश किया था। जिसमें उसने बताया कि आरोपी नवाज अली पुत्र हाजी दरिया जाति बलुच उम्र ५४ वर्ष निवासी फरासों की मस्जिद रामपुरिया कॉलेज के पीछे कोतवाली हाल खारी बाखासर जिला बाड़मेर उसके घर पिता का ईलाज करने के बहाने आता था। आरोपी ने रूहानी ताकतों का डर दिखाकर उसके साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद उसके पिता का देहांत हो गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी नवाज अली ने डरा-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने खुद के मकान में उसे तीन साल तक बंधक बनाकर रखा तथा जब मर्जी बलात्कार करता। वह उसे ठिकाने बदल-बदल कर रखता। आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता।
दो बच्चों का बाप बना आरोपी
महिला ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की बार-बार धमकी भी देता। उसने बताया कि आरोपी की प्रताडऩा के चलते उसके दो संतान हो गई, इसके बावजूद उसने उससे शादी नहीं की। जबकि वह बार-बार शादी का झांसा देता रहा। पुलिस ने शनिवार को बलात्कारी नवाज अली को गिरफ्तार कर थाने की सलाखों के पीछे डाल दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें