संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के बाद अब अमेरिका ने दिया चीन को बड़ा झटका

चित्र
  चाइना निर्मित वस्तुओं के आयात पर लगी रोक दिल्ली/जयपुर. भारत के बाद अब अमेरिका ने चीन (China) को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका (America) ने चाइना निर्मित माल के आयात नहीं करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। अमरीकी सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव ने संभावित आर्थिक असर को महसूस करने के बावजूद यह कड़ा कदम उठाया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भारत ने पहले चरण में 59 तथा दूसरे चरण में 47 चाइना के मोबाइल ऐप को बंद कर चाइना को व्यापारिक झटका (Business shock) दिया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाओं का नारा दिए जाने के बाद भारत में बायकाट चायना (boycott china) के नारे भी लगने लगे हैं। भारत और चायना के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (lac) पर चल रहे सीमा विवाद के बीच अमेरिका की ओर से लिए इस फैसले को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही अहम माना जा रहा है।   इसलिए बनाया चीन पर दबाव मीडिया खबरों के मुताबिक अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों ने कहा है कि दस लाख से अधिक उइगर और अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को अमानवीय स्थिति में रखे जाने से रोकने के लिए चाइना पर इस प्रकार का दबाव बनाना जरू...

राजस्थान: इस जिले में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

चित्र
  बीकानेर जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश बीकानेर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीकानेर जिला कलक्टर Bikaner District Collector) ने सोमवार को ‘नो मास्क नो एंट्री’ (No mask no entry) आदेश लागू कर दिया। अब जिले में बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोविड-19 गाइडलाइन (Guideline) की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (Rajasthan Pandemic Act 2005) तथा राजस्थान महामारी अधिनियम 2005 तथा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत ‘नो मास्क नो एंट्री’ नियम लागू किया गया है।  जिलेभर में रहेगी चौकसी जिला कलक्टर नमित मेहता (District Collector nmit Mehta) ने बताया कि नो मास्क नो एंट्री के तहत राजस्व सीमा में स्थित व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, सरकारी व निजी कार्यालय, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक प्रतिष्ठान, संस्था, मॉल, कटलों, दुकानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थल के प्रबंधकों व संचालकों...

Rajasthan 21 को बंद रहेगी अनाज मंडियां, करोड़ों का होगा नुकसान

चित्र
  राजस्थान में 247 अनाज मंडियों में नहीं होगी जिंसों की खरीद  जयपुर/बीकानेर. केन्द्र सरकार (central government) के कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्यि आदेश (Agricultural Produce Trade and Commerce Order) के विरोध में राजस्थान (rajasthan) की सभी 247 अनाज मंडियां 21 सितम्बर को विरोध स्वरूप (against) बंद रखी जाएगी। एक दिन के सांकेतिक विरोध के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान (loss) होगा। रविवार को अवकाश और सोमवार (monday) को हड़ताल के चलते खुदरा बाजार (retail market) में हड़ताल (The strike) का असर दिखाई दे सकता है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (Rajasthan Food Trade Association) के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता (Babulal Gupta) ने बताया कि केन्द्र सरकार के दोहरी नीति वाले आदेश का विरोध पूर्व में भी अनाज कारोबारी (Grain merchant) कर चुके हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि कृषि अनाज मंडी में विक्रय होने वाली जिंसों पर टैक्स और मंडी परिसर से बाहर खरीद करने पर टैक्स मुक्त प्रणाली कारोबार को प्रभावित कर रही है।    बीकानेर की मंडियां रहेंगी बंद कच्ची आढ़त व्यापार...

अब पूरे सप्ताह खुलेंगे बाजार, दस बजे के बाद रहेगी पाबंदी

चित्र
  बीकानेर के जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश  जयपुर/बीकानेर. बीकानेर के बाजार अब पूरे सप्ताह (week) खुले रहेंंगे। इससे पूर्व शनिवार (Saturday) शाम छह बजे से सोमवार (Monday ) सुबह छह बजे तक शहर में व्यावसायिक गतिविधियों (Business activities) के संचालन पर पाबंदी थी। शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सप्ताह में 36 घंटे के लॉकडाउन (36 hours lockdown) संबंधी आदेश को वापस ले लिया। साथ ही पूर्व में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लगने वाले लॉकडाउन (lockdown) की समयावधि में दो घंटे की बढ़ोतरी कर उसे रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया है।     जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर (bikaner) नगर निगम क्षेत्र, नगर पालिका देशनोक (deshnok), श्रीडूंगरगढ़ (dungargarh) और नोखा (nokha) क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे (Business establishment) मॉल, दुकानें, कटले, सब्जी और दूध की दुकानों सहित भ्रमणशील ठेले रात दस बजे तक संचालित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोरोना संक्रमण (Infection) की रोकथाम के लिए सप्ताह में 36 घंटे का लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किए थे।    धा...

यूपी: महिला का सिर कुर्सी से फोड़ा, देखें वीडियो

चित्र
  पीडि़त महिला के पति ने लिखवाई रिपोर्ट, आरोपी सलाखों के पीछे उत्तर प्रदेश.  उत्तर प्रदेश (up) के गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक महिला के सिर पर कुर्सी से वार कर उसे घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त महिला मुकेश देवी के पति रजापुर (rajapur) निवासी अशोक कुमार ने गाजियाबाद के थाना कविनगर में आरोपी सुनील सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला (Shots fired) करने के आरोप में रिपोर्ट लिखवाई है। थाने के उपनिरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील हिंसक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने महिला से बीच बाजार झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपी ने पास पड़ी कुर्सी (chair) को महिला के सिर पर मार दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी।  गिरफ्तार करने वाली टीम गाजियाबाद जिला पुलिस अधीक्षक (Ghaziabad District Superintendent of Police) के निर्देश पर कविनगर थाना पुलिस ने आरोपी सुनील पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र चौबे के निर्देशन में उप निरीक्षक हरेन्द्रप...