संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के इस टोल प्लाजा पर चले लाठी-सरिये, देखें लाइव

चित्र
फास्टैग को लेकर बिगड़ी बात  बीकानेर. बीकानेर जिले के जामसर टोल प्लाजा पर मंगलवार को टोल कर्मियों और बस ऑपरेटरों के बीच लाठी-सरियों से जंग हो गई। फास्टैग को लेकर बिगड़ी बात के चलते हुए इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चले लात घूंसे  टोल प्लाजा कर्मियों और बस ऑपरेटरों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लात घूंसे से वार किए गए। टोल प्रबंधक उदयवीर शर्मा ने आरोप लगाया कि कपूरीसर के पालाराम जाट व उसके सहयोगियों ने टोल कर्मियों के साथ लात घूंसों और लाठी सरियों से मारपीट की। उधर बस ऑपरेटर पालाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि टोल कर्मियों ने उसकी बस के फास्टैग लगा होने के बावजूद गाड़ी को दस-पन्द्रह मिनट तक रोके रखा। पुलिस ने खंगाले वीडियो  जामसर थाना पुलिस के थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद परस्पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा गया है।

ऐसा क्या हुआ कि अब यूनिवर्सिटी को चुकानी पड़ेगी फीस, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
जिला उपभोक्ता मंच बीकानेर का फैसला  बीकानेर. जिला उपभोक्ता मंच ने हिमाचल प्रदेश स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को दो लाख, तीस हजार, पांच सौ रुपए की फीस एक छात्र को लौटाने के आदेश दिए हैं। असल में यूनिवर्सिटी के एक छात्र को फीस नहीं लौटाने पर उसने अपना परिवाद जिला उपभोक्ता मंच में लगा दिया था। प्रकरण के अनुसार परिवादी छात्र रितेश कुमार पुरोहित ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में वर्ष 2018 में दाखिला लिया था। छात्र पुरोहित ने बताया कि दाखिले से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी परिसर में लाइब्रेरी, मेडिकल उपचार, डायनिंग रूम, पीने का पानी, भोजन, हॉस्टल सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही थी। लेकिन जब उसने यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया तो उसे यह सब सुविधाएं वहां नहीं दिखाई दी। यूनिवर्सिटी ने दिए यह तर्क  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने छात्र को फीस नहीं लौटाने के पीछे तर्क दिया कि छात्र के सीट छोडऩे की वजह से उसे आर्थिक नुकसान हुआ था। लेकिन न्यायालय में यूनिवर्सिटी संचालक यह साबित नहीं कर पाए कि उसे किस प्रकार का नुकसान हुआ। उपभोक्ता मंच ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की सेवाओं में कम...

तीस लाख रुपए का पान मसाला जब्त, देना होगा बड़ा जुर्माना

चित्र
राज्यकर विभाग की कार्रवाई  बीकानेर. राज्यकर विभाग की झुंझुनूं टीम ने झुंझुनूं में करीब तीस लाख रुपए के पान मसाले को जब्त किया है। पान मसाला सीधे कम्पनी से बिना बिल के परिवहन किया जा रहा था, जिसे राज्यकर विभाग की एंटी एवेजन टीम ने जब्त किया है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जब्त किए गए पान मसाले से विभाग को बड़ा राजस्व मिल सकता है। इनके निर्देशन में हुई कार्रवाई  राज्यकर विभाग के आयुक्त प्रीतम बी यशवंत और संयुक्त आयुक्त रजनीकांत पाण्डया के निर्देशन में जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। संयुक्त आयुक्त पाण्डया ने बताया कि पिछले एक माह में अकेले झुंझुनूं टीम ने विभिन्न राजमार्गों से आने वाले वाहनों की जांच कर कर चोरी के माल पर करीब ढाई करोड़ रुपए के टैक्स की वसूली की है। इनका रहा सहयोग  राज्यकर विभाग की झुंझुनूं टीम के राज्यकर अधिकारी राजकमल बिश्नोई के नेतृत्व में कनिष्ठ राज्यकर अधिकारी सुनील जानू, अरुण गावडिय़ा तथा राकेश धनकड़ के सहयोग से धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

कार ड्राइवर को बेहोश कर लूटते थे कार, पकड़े गए चार लुटेरे

चित्र
चुराए मोबाइल से पहले ओला कैब बुक कराते, फिर सुनसान जगह कार को लूट फरार हो जाते थे लुटेरे  दिल्ली.  दिल्ली की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चुराए गए मोबाइल से ओला कैब बुक कराने के बाद सुनसान जगह कार चालक को बेहोश कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए चार लुटेरे पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं। नोएडा के थाना इकोटेक गौतम बुद्ध नगर पुलिस अब चोरों लुटेरों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए चारों आरोपियों से पुलिस ने एक कार, एक टैबलेट, एक मोबाइल, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद कर लिए हैं। यूं करते थे लूट  नोएडा पुलिस के अनुसार लुटेरे पहले झुग्गी झोंपडिय़ों के आस-पास रैकी करने के बाद वहां से मोबाइल चुरा लेते। इसके बाद चुराए गए मोबाइल से ओला कैब को बुक कराते। फिर कार चालक को सुनसान इलाके पर बेहोश कर कार को लूट लेते। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ मेंं थाना 39 नोएडा क्षेत्र मेंं ओला कैब लूटना स्वीकार किया है। इनकी हुई गिरफ्तारी  नोएडा पुलिस के हाथ लगे चारों लुटरे गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस...

पंचायत चुनाव में शराब बांटने से पहले पकड़ा गया आरोपी, मुखबीर ने बिगाड़ा खेल

चित्र
जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई  जयपुर. ऑपरेशन हाइवे अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब को आरोपी युवक नागौर पंचायत चुनाव में बांटने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस अब गिरफ्तारी आरोपी के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के अनुसार होटलों और अन्य स्थानों पर शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चल रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कई प्रकरणों के खुलासे किए जा चुके हैं। यूं पकड़ा गया आरोपी  जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को उप निरीक्षक अनिल सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भैंसलाना में शराब माफिया दशरथ  सिंह पुत्र माल सिंह राजपूत का एक अवैध शराब गोदाम है, जिसमें उसने शराब की पेटियों का स्टॉक कर रखा है। सूचना सही पाए जाने के बाद दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी तथा पुलिस अधिकारी राजेन्द्र सिंह राव...

35 सौ रुपए की मशीन पर लगाया 65 सौ रुपए का हर्जाना, पढ़ें क्या था मामला

चित्र
जिला उपभोक्ता मंच ने सुनाया फैसला  बीकानेर.  जिला उपभोक्ता मंच ने एक प्रकरण की सुनवाई के बाद 35 सौ रुपए की मशीन विक्रेता पर 65 सौ रुपए हर्जाना चुकाने के आदेश दिए हैं। जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य पुखराज जोशी ने बताया कि परिवादी सुरेन्द्र कुमार व्यास ने बीकानेर की कोयला गली स्थित सांखला ट्रेडर्स से 35 सौ रुपए की एक पानी की मशीन ली थी। लेकिन मशीन ने कुछ दिनों बाद ही पानी ऊपर चढ़ाना बंद कर दिया। इस संबंध में जब परिवादी ने दुकानदार से शिकायत की तो उसने शिकायत को अनसुना कर दिया। इसके बाद परिवादी ने अपना परिवाद बीकानेर जिला उपभोक्ता मंच में दाखिल किया। बदलकर भी नहीं दी  परिवादी सुरेन्द्र कुमार ने जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष ओपी सींवर से कहा कि दुकानदार को बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसने मशीन को बदलकर नहीं दिया। व्यापारी की सेवा में कमी मानते हुए मंच के अध्यक्ष ओपी सींवर और सदस्य पुखराज जोशी तथा मधुलिका आचार्य ने व्यापारी को 65 सौ रुपए का हर्जाना परिवादी सुरेन्द्र कुमार व्यास को अदा करने के आदेश दिए। 

पुलिस की नजरों से नहीं बच पाया ट्रक चालक, पढ़ें क्या था मामला

चित्र
बीकानेर. बीकानेर जिले की गजनेर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें भरी शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। ट्रक में भरी शराब की पेटियों को ट्रक चालक कहां लेकर जा रहा था, इसकी जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं लग पाया है। गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह  ने बताया कि थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू को सूचना मिली कि गजनेर राजमार्ग से अवैध शराब से भरा ट्रक मंगलवार को निकलेगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाब्ता लगा दिया। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम पप्पूराम है, जो अपने आप को जोधपुर जिले का रहने वाला बता रहा है। 27वीं कार्रवाई  पुलिस सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल रामकुमार भादू की यह २७वीं कार्रवाई थी। इससे पूर्व 26 अवैध शराब से भरे ट्रकों को भादू की ओर से पकड़ा जा चुका है।