संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाम को सात बजे बंद करनी होंगी दुकानें और मॉल

चित्र
प्रदेश के इन जिलों में रात आठ बजे से प्रभावी होगा कर्फ्यू बेवजह बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई  जयपुर.बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को कम करने के लिए राज्य सरकार ने जयपुर सहित जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा में शनिवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी, जो रविवार शाम आठ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के पीछे संबंधित जिलों में बढ़ते कोरोनो संक्रमण का तर्क दिया है। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, वहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। उन्होंने पूरे प्रदेश के आंकड़े बताते हुए कहा कि नवम्बर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 सौ थी जो अब बढ़कर 3 हजार प्रतिदिन हो गई है। ऐसे में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लेना जरूरी हो गया था।  सात बजे बंद करने होंगे प्रतिष्ठान  बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक में मुख्यमंत्री के आदेश की सख्ती से पालना करवाने क...

धारा 144 में किसे मिलेगी छूट, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 व रात का कफ्र्यू प्रभावी  जयपुर.बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में रात को कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही इन स्थानों पर धारा 144 भी प्रभावी रहेगी। इसके तहत एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के खड़े होने पर पाबंदी रहेगी।  इन्हें मिलेगी छूट  बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए २१ नवम्बर की शाम 6 बजे से 20 जनवरी 2021 की शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर निषेधाज्ञा के दौरान पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के खड़े होने पर रोक रहेगी। वहीं सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी होगा। कलक्टर मेहता ने बताया कि नवम्बर में शादी-समारोह के आयोजन में भी एक सौ से अधिक मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चिकित्सा संस्थान, राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय, विद्यालय और महाविद्यालय में प्रयुक्त होने वाले परीक्षा कक्ष स्थानों को...

सात फेरों से पहले लेनी होगी यह अनुमति, नहीं तो ...

चित्र
जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश  जयपुर.बीकानेर. लम्बे अर्से बाद शहर में गूंजने वाले बैंड-बाजों की उत्सकुता में कहीं आपने कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की तो आपको उसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। कोरोना महामारी के बीच शादी-समारोह आयोजित करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत समारोह-आयोजन की सूचना संबंधित परिवार को जिला प्रशासन और संबंधित पुलिस थाने को देनी होगी, अन्यथा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच जो भी शादी-समारोह का आयोजन करेगा, उससे पहले इसकी सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी और पुलिस थाने को देनी होगी, उसके बाद ही वह आयोजन कर सकेगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है कि संबंधित परिवार के खिलाफ दोनों महकमों के अधिकारी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे।  लग रही लम्बी कतारें  आदेश के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपखण्ड कार्यालय में लोग अपने यहां होने वाले शादी-समारोह की सूचना देने पहुंच रहे हैं। कुछ जिलों में उपखण्ड कार्यालयों के बाहर लम्बी कतारें भी देखी जा रही है। कोविड-19 गाइडलाइन क...

दीपावली के दिन लगी दुकान में आग, लाखों का माल स्वाहा

चित्र
बीकानेर के कईएम रोड की घटना  बीकानेर. केईएम रोड स्थित सहल पैलेस की एक दुकान में शनिवार रात को आग लग गई। आग की सूचना के बाद संबंधित कोटगेट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार आग किन कारणों से लगी और कितना नुकसान हुआ इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि शोर्ट सर्र्किट से आग लग सकती है।   मौके पर जुटी भीड़  शहर के व्यस्ततम बाजार केईएम रोड स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड कार्मिकों की सहुलियत के लिए भीड़ को सड़क से हटाया। व्यापारी की ओर से पुलिस को दिए बयान में प्रथम दृष्टया लाखों रुपए का कपड़ा आग में जलने की बात कही है। 

दीपावली पर नहीं गूंजेगी पटाखों की आवाज, राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

चित्र
कोविड महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया आदेश  जयपुर. कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। रोक लगने के बाद अब दीपावली पर होने वाली पटाखों की आतिशबाजी नहीं हो सकेगी। पटाखों की बिक्री पर रोक के साथ-साथ उसके उपयोग पर भी पूर्णतया रोक रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वातावरण को प्रदूषित करने वाले वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आतिशबाजी पर रोक के आदेश रविवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में दिए।  जारी नहीं किए थे लाइसेंस  कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में आतिशबाजी पर रोक लगाने को लेकर काफी समय से विचार-विमर्श किया जा रहा था। हालांकि कुछ जिलों के जिला कलक्टरों ने इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर आतिशबाजी की खरीद-फरोख्त और उसके उपयोग पर रोक लगा दी थी। दीपावली से पूर्व जिला कलक्टर कार्यालयों में पटाखों के लाइसेंस भी इस वर्ष नहीं दिए गए थे। जबकि यह कार्य दीपावली से करीब एक माह पूर्व शुरू हो जाता है।  अरबों का होता था कारोबार  दीपाव...

जब मौत के मुंह से महिला को बाहर निकाला

चित्र
मुम्बई के प्लेटफार्म की घटना  मुम्बई. रेलवे के आरपीएफ सुरक्षाकर्मी की सतर्कता के चलते एक महिला को मौत के आगोस में जाने से बचा लिया गया। मामला मुम्बई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन का है जहां चलती ट्रेन में चढऩे के चक्कर में एक महिला नीचे गिर गई। वह ट्रेन की चपेट में आती इससे पहले प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवान ने उसे पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया। गनीमत रही कि ट्रेन अपनी ओर महिला को खींचती इससे पहले महिला को बचा लिया गया। घटना के बाद प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ जुट गई। महिला को रेलवे के अधिकारियों ने प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी तबीयत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।  ट्रेन में चढऩे से पहले रखें सावधानी  अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो कुछ सावधानियां बरतकर आप अपने सफर को सुहाना बना सकते हैं। याद रखें ट्रेन के रवाना होने के बाद चलती ट्रेन में चढऩे की जद्दोजहद भूलकर भी नहीं करें, अन्यथा आपके साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है। कई बार चलती ट्रेन के मुख्य दरवाजे के पास लोग खड़े होकर बाहर का नजारा देखते हैं ऐसा करने से भी आपके चलती ट्रेन से गिर...