मोनालिसा हत्याकांड: जयपुर के श्मशान घाट पहुंची बीकानेर पुलिस, पत्नी की हत्या करने वाले पति से करवाई तस्दीक
पिता का आरोप: कोरोनाकाल में की थी मोनालिसा की हत्या बीकानेर. मोनालिसा मर्डर केस में बीकानेर पुलिस जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र के श्मशान घाट का दौरा कर गुरुवार को वापस बीकानेर लौट आई। पुलिस ने मोनालिसा के पति भवानी सिंह शेखावत को उस फ्लेट में लेकर गई, जहां मोनालिसा भवानी सिंह के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस ने मोनालिसा के पति को श्मशान घाट में भी लेकर गई, जहां मोनालिसा का अंतिम संस्कार किया था। मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी ने बीकानेर के सदर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी इकलौती बेटी का भवानी सिंह ने उसकी बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए हत्या कर दी थी। मामला दर्ज होने के बाद बीकानेर के एडिशनल एसपी अमित कुमार को जांच सौपी गई थी। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार बीकानेर पुलिस ने मोनालिसा की हत्या के आरोपी उसके पति भवानी सिंह शेखावत को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके सहयोगी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद मोनालिसा का डेथ सर्टिफिकेट बीकानेर बनाने में सहयोग करने वाले एक वकील और प्रापेर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मोनालिसा के आरोपी पति 25 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में है।...