संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसएसबी हॉस्पिटल में डॉक्टर-मरीज के बीच कहासुनी के बाद हाथा-पाई हुई, माफी मांगने पर सुलटा मामला

चित्र
संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल  बीकानेर.  संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में डॉक्टर और एक परिजन के बीच कहासुनी के बाद दोनों के बीच हाथा-पाई हो गई। इस बीच डॉक्टर का मोबाइल गिरने से टूट गया। घटना के बाद हॉस्पिटल के दूसरे डॉक्टर लामबंद हो गए और उन्होंने हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस बुला ली। जानकारी के अनुसार एसएसबी के 18 नंबर बेड पर भर्ती एक महिला के कैनुला लगाने की बात को लेकर शुक्रवार रात को एक डॉक्टर और मरीज के साथ आए परिजन के बीच कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी की डॉक्टर के हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही परिजन ने डॉक्टर से हाथा-पाई करनी शुरू कर दी। डॉक्टर के शोर मचाने पर हॉस्पिटल की सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।  मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस  घटना के बाद जेएनवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों और हॉस्पिटल के उच्चाधिकारियों के साथ हुई समझौता वार्ता में मरीज के साथ आए परिजन ने डॉक्टरों से म...

डॉक्टर से परामर्श लेने जा रहे हैं तो यह पढ़ लीजिये, आपकी जेब नहीं कटेगी

चित्र
राज्य सरकार के नियमों की पालना नहीं करते डॉक्टर  जयपुर/बीकानेर. सरकारी अस्पतालों में (government hospital ) लगी मरीजों की लंबी कतार के कारण अगर आप डॉक्टर के घर परामर्श (doctor consultation) लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। राज्य सरकार (State government)  ने डॉक्टरों का परामर्श शुल्क निर्धारित (doctor's consultation fee) कर रखा है, लेकिन कुछ डॉक्टर मरीज की मजबूरी (disease of patients) का फायदा उठाकर उनसे मनमर्जी की फीस (prescribed fee) वसूली करते हैं। बीकानेर (Bikaner) जिले के संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) नीरज के पवन ने डॉक्टरों की मनमर्जी फीस वसूली पर लगाम लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल को दो टूक निर्देश दिए हैं कि वह सरकार के नियमों की पालना करने के लिए डॉक्टरों को पाबंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  फीस लेने के सरकारी नियम  फीस लेने के सरकारी नियमों को ध्यान दिया जाए तो आपकी जेब कटने से बच सकती है। असल में राज्य सरकार ने अपने घरों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की फीस (doctor's fees) निर्धारित कर रखी है। ले...

80 प्रतिशत लोग नहीं जानते दूध पीने का सही समय और तरीका, क्या आपको पता है

चित्र
दूध पीने का गलत समय आपको बीमार कर सकता है  जयपुर. दूध पीने की सही तरीका क्या होता है। सुनकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार दूध पीने का समय और तरीका निर्धारित है। अक्सर हम दैनिक जीवन में छोटी-छोटी बातों पर गौर नहीं करते। यही कारण है कि छोटी उम्र के बच्चों के शरीर का विकास नहीं हो पाता, उनकी आंखें कमजोर हो जाती है, दांतों में कीड़े पड़ जाते हैं। तो आइये आज हम दूध पीने का सही समय और तरीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। देखा जाए तो अस्सी प्रतिशत लोगों को इस बात की पूरी जानकारी तक नहीं होती।  दूध न केवल बच्चों को बुद्धिमान और बलवान बनाता है, बल्कि उन्हें बुरी आदतों से भी बचाता है। आयुर्वेद के अनुसार दूध पीने के सही तरीके और समय का ध्यान रखा जाए तो यह क्रिया आपके के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।  तो जानते हैं दूध पीने का सही समय दूध पीने के सही समय की बात करें तो इसे सुबह के साथ लिया जा सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दूध के साथ आप नाश्ते में ऐसा कुछ भी नहीं खाएं जो निषेध हो। जैसे तली-भुनी चीजें, खट्टा आचार, तेल से तली खाद्य वस्तुएं। या नमक युक्त आहार। व...

बीकानेर की एक फैक्ट्री में पुलिस पहुंची तो बम धमाके का आरोपी मजदूरी कर रहा था, अब पूछताछ में खुलेंगे राज

चित्र
खारा की फैक्ट्री में पुलिस ने शुक्रवार को छापामार किया गिरफ्तार  बीकानेर.  पंजाब के जलालाबाद स्थित सब्जी मंडी के पास करीब एक साल पहले हुए बम धमाकों के सरगना को राजस्थान के बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर पुलिस खारा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पहुंची तो आरोपी वहां मजदूरी कर रहा था। बीकानेर पुलिस को पिछले दिनों आरोपी गुरुचरण सिंह के बीकानेर में होने के इनपुट मिले थे, इसके बाद से ही पुलिस आरोपी पर नजर रखे हुए थी। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार करने डीएसटी की टीम पहुंची तो आरोपी गुरुचरण ङ्क्षसह वहां मजदूरी करते मिला। उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर 2021 को पंजाब के जलालाबाद स्थित फल-सब्जी मंडी के पास एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। इस धमाके बाद पंजाब में कई जगह और धमाकों की गूंज भी हुई। बीकानेर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम में शामिल डीएसटी के इंचार्ज मनोज शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करेगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में...

राजस्थान: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, एलडीसी नियुक्ति पर सरकार लेगी बड़ा फैसला

चित्र
जयपुर/बीकानेर.  राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार 2013 से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का फैसला जल्द ही ले सकती है। असल में पंचायत राज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 की वरीयता सूची में वर्षों से हजारों अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।  राज्य मंत्रिमंडल के अनुसार विभाग ने वरीयता सूची में नियुक्ति से शेष रहे 4 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तय कर दी है। इसके अनुसार 46 दिनों में अभ्यर्थियों को प्रोविजनल नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। नियुक्ति के लिए समयबद्ध भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिला परिषदों के स्तर पर भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक चलेगी। राजस्थान के पंचायतीराज विभाग में एलडीसी पदों पर नियुक्ति के लिए कैलेंडर तो जारी हो चुका है। साथ ही किस जिले में कितने पद हैं उसकी स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी है। सबसे ज्यादा पद जोधपुर जिले में 442 होंगे। इसके बाद बाड़मेर में 409, जयपुर में 300, बीकानेर में 267 और झुंझुनूं जिले में एक भी पद आवंटित नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2019 में इन पदों के लिए ...

अब कृषि उपज मंडियों में खुलेंगी बीज निगम की दुकानें, प्राइवेट कंपनियों की मनमानी रुकेगी

चित्र
जयपुर. राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने गुरुवार को हनुमानगढ़ टाउन में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयंत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं की ग्रेडिंग, पैकेजिंग व डिलीवरी आदि प्रक्रिया देखी। साथ ही किसानों की समस्याओं के बारे में जाना और इसको लेकर बीज निगम के अधिकारियों से चर्चा भी की। इस दौरान गोदारा ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान प्रतिनिधियों के सामने आ रही कठिनाइयों के संबंध में बीज निगम के चेयरमैन व एमडी से बात की जाएगी। गोदारा ने बताया कि बीज निगम ने कृषि उपज मंडियों में खुद की बीज विक्रय दुकान निर्माण का निर्णय लिया है। साथ ही बीज निगम के संयंत्रों का फेज वाइज अपग्रेडेशन भी किया जाएगा। ताकि बीज और अच्छे तरीके से तैयार हो सके। बीज उत्पादक कृषकों के लिए विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन पर देय प्रीमियम राशि को बढ़ाया गया है। किसानों की मांग के अनुरूप इसे और भी बढ़ाया जाएगा।       उन्होंने कहा कि इस इलाके का किसान बीज निगम से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। गोद...

राहुल गांधी की कुंडली; क्या 2023 में बनेंगे प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध ज्योतिषी की भविष्यवाणी देख आप भी हैरान रह जाएंगे

चित्र
जयपुर.  वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव से पूर्व देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी की राजनीतिक सक्रियता इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर देश के ज्योतिषियों की अलग-अलग राय भी सामने आ रही है। आज हम प्रसिद्ध ज्योतिषी गोकुल चंद सैनी की समीक्षा पर गौर करेंगे, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की जन्म कुंडली को देखकर आगामी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है।  ज्योतिषी: गोकुल चंद सैनी, ज्योतिष विशारद (ICAS) :-  मेरे पास उपलब्ध विवरण के अनुसार राहुल गांधीजी का जन्म दिनांक 18/6/1970, समय रात्रि 9:52 जन्म स्थान दिल्ली है। उनकी जन्म कुंडली मकर लग्न और वृश्चिक राशि की है।  राहुल गांधी जी के जन्म विवरण का सोर्स: https://celebrity.astrosage.com/rahul-gandhi-birth-chart.asp इनकी जन्म कुंडली में जनता का कारक चंद्रमा सप्तमेश होकर 11वें भाव में नीच राशि में स्थित है। यद्यपि षडबल में यह बलवान है और भाव कुंडली में दशम स्थान में स्थित है। योग कारक शुक्र, सप्तम भाव में शत्रु चंद्रमा की राशि में स्थित है। नवमांश कुंडली में चंद्रमा राहु -के...

ठगी का नया पैंतरा; बिहार के ठग ने राजस्थान में तीन सौ महिलाओं को बनाया शिकार, मोती की माला के नाम पर लाखों रुपए लेकर हुआ फरार

चित्र
जेएनवी थाने में दर्ज हुआ मामला, ऑफिस के ताला देखकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन  जयपुर/बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बिहार के ठग ने करीब तीन सौ महिलाओं के साथ लाखों रुपयों की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है। ठग ने महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर प्रत्येक महिला से 2400 रुपए लिए और बदले में 3500 रुपए 15 दिन में लौटाने का वादा किया। इन 15 दिनों में ठग ने महिलाओं को छोटे-छोटे मोती दिए, जिन्हें माला के रूप में महिलाओं को पिरोने थे। शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित ऑफिस के ताला जड़ा देखा तो महिलाओं ने अपने साथ ठगी का अंदेशा हुआ। इसके बाद करीब तीन सौ महिलाओं ने हैंडीक्राफ्ट कंपनी के आगे प्रदर्शन किया। पुलिस को भनक लगने पर जेएनवी थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें मौके पर कोई नहीं मिला।  10-12 दिन पहले ही खोला था ऑफिस  पीडि़त महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे 10-12 दिन पहले ही ऑफिस गई थी, जहां उन्हें घर बैठे रोजगार देने की बात कही गई। इसके बाद ऑफिस में बैठे कंपनी के डायरेक्टर कुमार शानू जिसने अपने को बिहार निवासी होना बताया। डायरेक्टर ने बताया कि उसकी कंपनी रा...

रेलवे: बीकानेर डीआरएम और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव

चित्र
  पिता-पुत्री होम आइसोलेट, रेलवे हॉस्पिटल की दवाइयां लेंगे  जयपुर/बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजीव श्रीवास्तव और उनकी बेटी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिता-पुत्री की सेहत ठीक है और वे होम आइसोलेट हैं। बीकानेर सीएमएचओ डॉ. अबरार के अनुसार शुक्रवार को छह जनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें डीआरएम और उनकी पुत्री की रिपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज होम आइसोलेट हैं। किसी भी मरीज को आईसीयू की आवश्यकता नहीं पड़ी। सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि जिले में कोविड मरीजों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है। ऐसे में जिन मरीजों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ रही है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिन मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क वाले मरीजों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।  drm office bikaner  रेंडम टेस्टिंग बढ़ाई  सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जहां 300-400 रोजाना टेस्टि...