एसएसबी हॉस्पिटल में डॉक्टर-मरीज के बीच कहासुनी के बाद हाथा-पाई हुई, माफी मांगने पर सुलटा मामला
संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल बीकानेर. संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में डॉक्टर और एक परिजन के बीच कहासुनी के बाद दोनों के बीच हाथा-पाई हो गई। इस बीच डॉक्टर का मोबाइल गिरने से टूट गया। घटना के बाद हॉस्पिटल के दूसरे डॉक्टर लामबंद हो गए और उन्होंने हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस बुला ली। जानकारी के अनुसार एसएसबी के 18 नंबर बेड पर भर्ती एक महिला के कैनुला लगाने की बात को लेकर शुक्रवार रात को एक डॉक्टर और मरीज के साथ आए परिजन के बीच कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी की डॉक्टर के हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही परिजन ने डॉक्टर से हाथा-पाई करनी शुरू कर दी। डॉक्टर के शोर मचाने पर हॉस्पिटल की सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस घटना के बाद जेएनवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों और हॉस्पिटल के उच्चाधिकारियों के साथ हुई समझौता वार्ता में मरीज के साथ आए परिजन ने डॉक्टरों से म...