अजमेर: अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल से कर रहे ब्लैकमेल, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने आमजन को किया सचेत, शिकायत करने के लिए जारी किए नम्बर अजमेर. सोशल मीडिया पर अनजान वीडियो कॉल आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकती है। राजस्थान के अजमेर जिला पुलिस ने इस प्रकार की ठगी से बचने के उपाय बताए हैं। पुलिस के अनुसार इन दिनों साइबर ठग व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के अनुसार ठगों द्वारा लोगों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया जाता है। जैसे ही कॉल रिसीव होता है निर्वस्त्र अवस्था में महिला द्वारा वीडियो चैटिंग की जाती है। कुछ समय बाद ही महिला और पुरुष के बीच होने वाली चैटिंग की स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन से वीडियो बना ली जाती है। इसके बाद शुरू होता है ठगी का खेल। साइबर ठगी के इस खेल में पूरा गैंग काम कर रहा होता है, जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने के बाद संबंधित व्यक्ति को भेजा जाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है। रुपयों की मांग की जाती है तथा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। कैसे बचें साइबर ठगों से जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन दिनों...