संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजमेर: अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल से कर रहे ब्लैकमेल, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
पुलिस ने आमजन को किया सचेत, शिकायत करने के लिए जारी किए नम्बर  अजमेर. सोशल मीडिया पर अनजान वीडियो कॉल आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकती है। राजस्थान के अजमेर जिला पुलिस ने इस प्रकार की ठगी से बचने के उपाय बताए हैं। पुलिस के अनुसार इन दिनों साइबर ठग व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के अनुसार ठगों द्वारा लोगों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया जाता है। जैसे ही कॉल रिसीव होता है निर्वस्त्र अवस्था में महिला द्वारा वीडियो चैटिंग की जाती है। कुछ समय बाद ही महिला और पुरुष के बीच होने वाली चैटिंग की स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन से वीडियो बना ली जाती है। इसके बाद शुरू होता है ठगी का खेल। साइबर ठगी के इस खेल में पूरा गैंग काम कर रहा होता है, जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने के बाद संबंधित व्यक्ति को भेजा जाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है। रुपयों की मांग की जाती है तथा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है।   कैसे बचें साइबर ठगों से   जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन दिनों...

bikaner: अवैध इमारत हुई जमीदोज, तीन की मौत, पांच घायल

चित्र
गंगाशहर में हुआ हादसा, घटिया निर्माण सामग्री व ठेकेदार की अनदेखी का आरोप   जयपुर/बीकानेर.    बीकानेर के गंगाशहर में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक निर्माणाधीन इमारत जमीदोज हो गई। इससे उसमें बैठे नौ व्यक्तियों में से तीन की मलबे में धंसने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच जनों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हादसे की खबर सुनकर आसपास के सैंकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। गंगाशहर थाना पुलिस के अनुसार गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक इमारत के धंसने की सूचना थाने में मिली थी। इसके बाद राहत कार्य के लिए पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया, वहीं नगर निगम ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई। हादसा इतना खतरनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मृतकों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को बीस-बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इनकी हुई मौत  गंगाशहर थाना पुलिस ने बताया कि शेखरचंद पुत्र मालाराम, देवकरण पुत्र लाधूराम तथा नेमीचंद पुत्र लाधूराम की मौ...

कामाख्या मंदिर के दर्शन करने हुए आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन

चित्र
कामाख्या से भगत की कोठी जोधपुर तक 18 से चलेगी ट्रेन जयपुर/जोधपुर. कामाख्या मंदिर के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने कामाख्या से भगत की कोठी जोधपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 18 जून से चलने वाली इस ट्रेन का नियमित संचालन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से बीकानेर मंडल के रेल यात्रियों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05624, कामाख्या भगत की कोठी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17.15 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी जोधपुर कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 22 जून से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 16.10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 23.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन के मार्ग में रंगिया जं. बरपेटारोड, न्यू बोगई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, पटना, आरा जं. बक्...

बीकानेर मंडल की 24 रेलगाडिय़ां फिर से पटरी पर दौड़ेंगी

चित्र
दो रेलगाडिय़ों के फेरों में भी बढ़ोतरी   जयपुर/बीकानेर.    बीकानेर मंडल की 24 स्पेशल रेलगाडिय़ां एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी। रेलवे ने यात्रीभार कम मिलने के कारण पिछले दिनों इन्हें बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाडिय़ों को पुन: शुरू करने के साथ ही बीकानेर मंडल की दो रेलगाडिय़ों के फेरों में बढ़ोतरी भी की गई है। उन्होंने बताया कि सभी 24 रेलगाडिय़ों के पुन: शुरू होने से रेल यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। सभी रेलगाडिय़ां अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख रेलगाडिय़ां मानी जाती है। इन गाडिय़ों का फिर से होगा संचालन  1. गाडी संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेशों तक संचालन होगा। 2. गाड़ी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी। 3. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से चलेगी। 4. गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। 5. गाडी सं...

नशे की लत ने बना दिया चोर, तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्र
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा  बीकानेर. नशे की तलब पूरी करने के लिए तीन युवा आरोपियों की ओर से पिछले दिनों की गई एक चोरी का खुलासा व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनसे चोरी किए माल की बरामदगी होगी। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 23 मई को सागर निवासी हरिकिशन कुम्हार ने रिपोर्ट दी थी कि उसके गोदाम में रखा टेंट का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।  शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं और अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने एक स्पेशल टीम का गठन कर प्रकरण का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी और सूत्रों की मदद से चोरों का पता लगा लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लड़कों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच हैं। तीनों ही आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की खरीद के लिए बनाते थे प्लानिंग पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जब नशे तलब होती तो वे कॉलोनियों और बस्तियों में सूने मकान और बाड़ों में रखे माल को चुर...

राजस्थान की चिकित्सा जगत को बड़ा झटका, नहीं रहे डॉ. पानगडिय़ा

चित्र
कोरोना से संक्रमण के बाद फेंफड़ों खराब हो चुके थे   जयपुर. देश-विदेश में राजस्थान की चिकित्सा जगत को प्रसिद्धि दिलाने वाले डॉ. अशोक पानगडिय़ां का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पोस्ट कोविड बीमारी के बाद पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर ही थे। शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारों के अनुसार उनकी स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद शुक्रवार को उन्हें ईएचसीसी अस्पताल से उन्हें उनके परिजन घर ले गए थे। न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ थे देश-विदेश में प्रसिद्धि पाने वाले डॉ. अशोक पानगडिय़ा न्यूरोलॉजिस्ट थे। करीब पचास दिन पूर्व उन्होंने कोरोना की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव आई। उपचार शुरू करने के कुछ दिन बाद ही पानगडिय़ा की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी, लेकिन उनके फेंफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डॉ. पानगडिय़ा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। सिटी स्कोर आया था 17  24 अप्रेल को कोरोना संक्रमण के बाद डॉ. पानगडिय़ा ने उपचार लेना शुरू कर दिया था। उनकी उपचार देश के वरिष्ठ चिकित्सकों की न...

बीकानेर से नागौर मार्ग पर शुरू हुई 20 बसें

चित्र
रोडवेज के अधिकारियों ने पहले दिन यात्रियों का किया स्वागत   जयपुर/बीकानेर.  लॉकडाउन में मिली छूट के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन गुरुवार से शुरू कर दिया। पहले दिन रोडवेज अधिकारियों ने बस यात्रियों का स्वागत कर बसों को रवाना किया। वहीं निजी बस ऑपरेटर भी उत्साहित दिखे। बीकानेर आगार ने गुरुवार को 47 बसें शुरू की है, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाएंगी। बीकानेर आगार की मुख्य आगार प्रबंधक इन्दिरा गोदारा के अनुसार ब्लू स्टार बसों में यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर से जयपुर के बीच चलने वाली वॉल्वो बस को भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल केवल एक्सप्रेस बसों को ही चलाया जा रहा है। अकेले नागौर मार्ग के लिए बीस बसें शुरू की गई है। सड़क पर चलती रहे बसें  दो साल में करीब पांच माह बंद रही बसों के कारण पहले से घाटे में डूबी रोडवेज को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। गुरुवार को रोडवेज बस चालकों ने गाडिय़ों को रवाना करने से पहले भगवान की पूजा-अर्चना की, ताकि रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती रहे। रोडवेज चालक श्याम सुंदर ने बताया क...

बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलगाड़ियां इसी सप्ताह दौड़ेंगी

चित्र
बीकानेर.  यात्रियों की सुविधा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलगाडिय़ों को इसी सप्ताह से चलाने की अनुमति दे दी है। इस सप्ताह 14 रेलगाडिय़ों के चलने से रेल यात्रियों को फायदा होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के गिरते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे ने अपनी पूर्व में बंद की गई रेलगाडिय़ों को पुन: चालू करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल रेलगाडिय़ों में यात्रियों को कोविड गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाडिय़ों और रेलवे स्टेशनों की विशेष सफाई करवाई जा रही है। कौन सी ट्रेन कब चलेगी  - 01 गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 11 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी। - 03 गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल सप्ताह में चार दिन, 13 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी। - 03 गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 13 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - ...

बीकानेर से पुरी की राह होगी आसान, 13 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

चित्र
16 जून से यह ट्रेन पुरी से बीकानेर के लिए रवाना होगी  जयपुर/बीकानेर. भगवान जग्गनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन एक बार फिर शुरू हो रही है। यह ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से 13 जून को पुरी के लिए तथा 16 जून को पुरी रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना की मानें तो ट्रेन संख्या 04709 बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल सुपरफास्ट रविवार शाम 19.35 बजे रवाना होकर जयपुर रात्रि 01.25 बजे आकर 01.35 बजे, कोटा 05.20 बजे आकर 05.40 बजे एवं पुरी मंगलवार प्रात: 09.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में पुरी से गाड़ी संख्या 04710 पुरी-बीकानेर स्पेशल सुपरफास्ट 16 जून बुधवार को सुबह 06.35 बजे रवाना होकर कोटा 09.15 बजे आकर 09.35 बजे, जयपुर 14.05 बजे आकर 14.15, बजे रवाना होकर गुरुवार को बीकानेर शाम 20.30 बजे पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव  बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि यह ट्रेन नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, ...

करोड़पति निकला रिश्वतखोर लेखाधिकारी, लॉकर भी खोलेंगे राज

चित्र
ऑक्सीजन सिलेण्डर के बकाया भुगतान को लेकर मांगी थी पचास हजार की रिश्वत   जयपुर/बीकानेर. ऑक्सीजन सिलेण्डर आपूर्ति के पुराने बिल का भुगतान करने की एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया मेडिकल कॉलेज का वरिष्ठ लेखाधिकारी करोड़पति निकला उसके घर की तलाशी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों को करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, लाखों रुपए नकदी और स्वर्ण आभूषण मिले हैं। एसीबी के अधिकारियों ने उसके कुछ बैंक लॉकर को भी सीज किया, जिनके खुलने से रिश्वतखोर अधिकारी की संपत्ति का और खुलासा हो सकेगा। एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. गननदीप सिंगला के अनुसार आरोपी लेखाधिकारी के.के. गोयल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में वरिष्ठ लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है। उसके पास इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विभाग का भी अतिरिक्त कार्यभार है।  कुछ दिनों से थी गोयल पर नजर  एसीबी के अधिकारियों की मानें तो वरिष्ठ लेखाधिकारी के.के. गोयल पर पिछले कुछ दिनों से एसीबी की नजर थी। अधिकारियों के अनुसार उसने एक परिवादी से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के पुराने बिल का भुगतान क...

साइबर ठगों से खाकी भी सुरक्षित नहीं, सीआई की बनाई फर्जी आईडी

चित्र
सोशल मीडिया पर भेजनी शुरू कर दी पोस्ट, सीआई को देना पड़ा स्पष्टीकरण   बीकानेर. साइबर ठग आमजन के साथ-साथ अब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेने से बाज नहीं आ रहे। कुछ ऐसा ही मामला बीकानेर के एक पुलिस अधिकारी के साथ हुआ है। जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज की फेसबुक प्रोफाइल से मिलती-जुलती एक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को दोस्त बनाने शुरू कर दिए। जब इस मामले की भनक स्वयं सीआई अरविन्द भारद्वाज को लगी तो उन्होंने तुरन्त ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस संबंध में अवगत करवाया। सोशल मीडिया से भेजा संदेश  सीआई अरविन्द भारद्वाज ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से मिलती-जुलती प्रोफाइल से सावधान रहने की नसीहत अपने सोशल मीडिया से संदेश भेजकर अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को दी। भारद्वाज के अनुसार नकली प्रोफाइल बनाकर अज्ञात ठग किसी भी व्यक्ति को अपने झांसे में ले सकता है। इसलिए सावधानी बरती जाए। उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिस कर्मी या अधिकारी की फेसबुक या अन्य सोशल साइट को हैक या उससे मिलती-जुलती प्रोफाइल तैयार की हो। इस...