राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की 14वीं एल्युमिनी मीट आयोजित, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया उद्घाटन
न्यूज डेस्क. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की 14वीं एल्युमिनी मीट शनिवार को आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री और कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी श्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी यादों को साझा किया। शिक्षा मंत्री का प्रेरक संबोधन: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस धरती के ऋणी हैं और यहां की शिक्षा के कारण ही उन्हें सफलता मिली। उन्होंने इस पुनर्मिलन पर आयोजकों को बधाई दी और सभी पूर्व विद्यार्थियों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार की देखभाल करते हुए समाज और धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें। दिलावर ने राजस्थान की विविधताओं पर भी चर्चा की और कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर चिंता जताई और अधिक से अधिक पौधारोपण का आह्वान किया। पर्यावरण और स्वास्थ्य पर जोर: श्री दिलावर ने पेड़ो...