संदेश

अक्टूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चावल के नीचे छिपा रखी थी शराब की पेटियां, पुलिस भी देख हुई हैरान

चित्र
गजनेर थाना पुलिस ने की कार्रवाई  बीकानेर. बीकानेर जिले की गजनेर थाना पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उसने एक ट्रक में छिपा रखी शराब का खुलासा किया। शराब की पेटियोंं को बहुत ही चालाकी से चावल के कट्टों के नीचे छिपा रखा था। पुलिस ने ट्रक चालक सहित ट्रक में भरी हरियाणा निर्मित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया। गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद उसकी तलाशी के दौरान उसमें भरे चावल के कट्टों के नीचे शराब की 450 पेटियों को छिपाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात जानी थी शराब  गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बरामद शराब गुुजरात जानी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजमार्ग पर नाकाबंदी करवाई गई। पूछताछ में खुलेगा राज  पुलिस पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक से शराब की पेटियां ट्रक में भरने और पहुंच वाले स्थान की जानकारी जुट...

सीसीटीवी फुटेज से कैसे पकड़ा गया चोर, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार  बीकानेर. शहर में दिन-रात बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच बुधवार को एक अच्छी खबर आई। एक दिन पहले शहर के व्यस्त इलाके से चुराई गई स्कूटी को नयाशहर थाना पुलिस ने चोर सहित अपने कब्जे मेंं ले लिया है। नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार कसाइयों की बारी निवासी रमजान पुत्र नजीर खां को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चुराई गई स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार २४ सितम्बर को रामदेव श्रीमाली ने अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट नयाशहर थाना पुलिस को लिखवाई थी। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उसके घर के आगे खड़ी उसकी स्कूटी को कोई अज्ञात आरोपी चुरा ले गया। सीसीटीवी में कैद हुआ चेहरा  पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूटी चुराने के बाद जिन गलियों से निकला, उन गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। स्कूटी को चुराकर ले जाने वाले आरोपी का चेहरा सीसीटीवी मेंं कैद हो गया था। इसके बाद अनुसंधान करने वाले पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पहचान रमजान पुत्र नजीर खान के रूप में की। आरोपी को जेल भेजा  नयाशहर थाना प...

अब लाइसेंस बनाने से पहले नहीं दिखानी पड़ेगी आठवीं की मार्कशीट

चित्र
केन्द्र सरकार का फैसला राजस्थान में लागू  जयपुर. नए मोटर व्हीकल एक्ट में केन्द्र सरकार ने लाइसेंस बनाने के लिए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है। अब कमर्शियल व्हीकल (व्यावसायिक वाहन) का लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक को आठवीं की मार्कशीट (अंक तालिका) नहीं दिखानी पड़ेगी। इससे पहले कमर्शियल लाइसेंस के लिए आठवीं उत्तीर्ण की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता थी। केन्द्र सरकार के इस फैसले को राजस्थान सरकार ने लागू कर दिया है। बीकानेर में हुआ था विरोध  कमर्शियल लाइसेंस के लिए आठवीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता को समाप्त करने के लिए राजस्थान के बीकानेर जिले में वाहन चालकों ने विरोध किया था। लेकिन राजस्थान और केन्द्र सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया। अब केन्द्र के नए मोटर व्हीकल एक्ट मेंं मिली छूट के बाद वाहन चालकों ने इस संबंध में राहत की सांस ली है। कमर्शियल वाहन चालकों की मानें तो इस योजना का सबसे अधिक लाभ उन वाहन चालको को मिलेगा, जिनके पास गाड़ी चलाने का हुनर तो था, लेकिन आठवीं कक्षा की अंक तालिका नहीं थी। नहीं समझ पाएंगे संकेत  नए मोटर व्हीकल एक्ट में किए ...

स्कूल पहुंचने से पहले आ गई मौत, पढ़ें क्या था मामला

चित्र
तेरह साल के स्कूली छात्र की हार्ट अटैक से मौत  बीकानेर. हार्ट अटैक बजुर्ग और नौजवानों को ही नहीं छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। बीकानेर जिले के दियातरा गांव में गुरुवार को एक तेरह वर्षीय स्कूली छात्र की साइलेंट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला मनीष पुत्र दीपाराम कुम्हार अपने रोजमर्रा की तरह स्कूल के लिए अपने घर से रवाना हुआ था। लेकिन बीच रास्ते उसके सीने में दर्द होने पर वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद मनीष के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में बीकानेर की एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ समय बाद ही उसे संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। मनीष की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  गांव में छाया शोक  तेरह वर्षीय स्कूली छात्र मनीष की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद दियातरा गांव में शोक छा गया। बताया जाता है कि मनीष पढऩे में न केवल होनहार था, बल्कि वह अपने परिजनों का आज्ञाकारी पुत्र भी था। स्कूल के शिक्षकों की मानें तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि तेरह साल के बच्चे को भी हार्ट ...

मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल, 24 छात्र घायल

चित्र
बीकानेर जिले की घटना, स्कूली छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला  जयपुर. बीकानेर जिले में मधुमक्खियों के हमले से गंभीर घायल हुए पांच स्कूली छात्रों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। स्कूल के कुल २४ स्कूली छात्र मधुमक्खियों के हमले से प्रभावित हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले की नोखा तहसील के काकड़ा गांव में एक निजी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस घटना के बाद स्कूल के छात्रों और अध्यापकों मेंं अफरा तफरी  मच गई। इस बीच कुछ छात्र गिरने से भी घायल हो गए। कहां से आया मधुमक्खियों का झुंड  ग्रामीणों की मानें तो मधुमक्खियों ने स्कूल परिसर में ही डेरा डाल रखा था। गुरुवार को कुछ छात्रों ने मधुमक्खियों के इस झुंड को छेड़ दिया। जिससे मधुमक्खियों ने अपनी जगह छोड़ दी। इसके बाद मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हुए इस हमले के स्कूल मेंं पढऩे वाले छात्रों के परिजनों की भीड़ स्कूल में अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंचने लगी। स्कूल प्रबंधक के अनुसार मधुमक्खियों के झुंड में शामिल मधुमक्खियों ने स्कूली...

मकान मालकिन को बेहोश कर गलत काम करने वाला किराएदार फरार

चित्र
सिरदर्द कि जगह बेहोशी की दवा खिलाने का आरोप  बीकानेर. अपनी मकान मालकिन को सिरदर्द के स्थान पर नशीली दवा खिला बेहोश करने वाले किराएदार की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। आरोप है कि किराएदार ने अपनी मकान मालकिन के साथ बेहोशी की हालत मेंं आपत्तिजनक हरकतें की थी। मकान मालकिन की शिकायत पर बीकानेर जिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हम आपको बता दें कि पीडि़त महिला ने  जसरासर निवासी युधिष्ठर तर्ड पर आरोप लगाया था कि वह उसके घर किराए पर रहता था। एक दिन उसके सिरदर्द होने पर आरोपी उसे नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर की लिखी पर्ची को वह एक मेडिकल की दुकान ले गया, जहां से वह सिरदर्द के साथ कुछ नशीली दवाएं भी ले आया। इन दवाओं को लेने के बाद वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और उसके आपत्तिजनक फोटो भी लिए।  कहा रात को लेनी है दवाइयां   पीडि़त महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे कुछ दवाइयां रात को सोने से पहले लेने की सलाह दी। एक रात को जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा...

शराब की तस्करी करने वाला आरोपी कैसे पहुंचा सलाखों के पीछे

चित्र
गजनेर थाना पुलिस ने पकड़ी थी चावल के नीचे छिपाई शराब    बीकानेर. चावल के नीचे शराब छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। बीकानेर जिले के गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था। ट्रक की जांच करने पर उसमें भरे चावल के कट्टों के नीचे शराब की ४५० पेटियों को छिपाकर रखा था। थानाधिकारी के अनुसार शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र लेखराम जाखड़ को गिरफ्तार किया था।  गुजरात जानी थी शराब  गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बरामद शराब की पेटियां गुुजरात भेजी जानी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही रामकुमार भादू को ट्रक में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजमार्ग पर नाकाबंदी करवाई गई। पूछताछ में उगले राज  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी से जुड़े कई राज उगले हैं। पुलिस ने अब आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर शराब की आपू...

थाने पहुंच लड़की बोली दो लोगों ने किया गंदा काम...

चित्र
पुलिस थाना जामसर का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार  बीकानेर. युवती का अपहरण कर उसे शहर से दूर ले जाने और उसके साथ गंदा काम करने वाले दो आरोपियों को जामसर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट कि धारा से जुड़ा मामला दर्ज किया है। जामसर थाना पुलिस के अनुसार एक परिवादी ने थाने में २७ सितम्बर को रिपोर्ट दी थी कि उसकी लड़की को हुसंगसर निवासी गणपतराम नायक और उसके दोस्त अर्जुनराम नायक अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने के बाद उनकी खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों व पीडि़त युवती को शहर से दूर बरामद कर लिया। आरोपियों को भेजा जेल  लूणकरनसर सीओ गिरधारी लाल ढाका ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए। दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद पीडि़त युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। नहीं थम रहे अपराध  पिछले कुछ माह से बीकानेर जिले में अपराध का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ह...

तीन करोड़ की ठगी करने वाले बैंक मैनेजर को अब क्यों काटेंगे मच्छर ...

चित्र
आईसीआईसीआई बीकानेर ब्रांच का मैनेजर पुलिस गिरफ्त में  बीकानेर. ग्राहकों के रुपयों को मौज मस्ती में उड़ाने वाले आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर को अब जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर अमित शर्मा को करीब पौने तीन करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि मैनेजर ने दूसरों की गाड़ी कमाई को धोखाधड़ी से हड़प ऐसो आराम की जिन्दगी बिताई थी। लेकिन अब उसे जेल में मच्छर काटने का दर्द सहना होगा। मुख्य प्रबंधक ने कराई थी रिपोर्ट  आरोपी बैंक मैनेजर अमित शर्मा के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंके के मुख्य प्रबंधक भालिन्द्र सिंह ने सदर पुलिस थाने में 6 अगस्त 2019 को रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट में मुख्य प्रबंधक भालिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर ने जैन ट्रेडिंग कम्पनी, सांवरिया एग्रो सर्विसेज, गौरी शंकर एण्ड कम्पनी तथा ओसवाल ब्रदर्श के मालिकों के साथ मिलकर ऋण आवेदन पत्रों हेराफेरी कर करीब पौने तीन करोड़ रुपए की चपत बैंक प्रशासन को लगाई थी। आरोपी से होगी पूछताछ  सदर पुलिस के थानाधिकारी ऋषिराज के अनुसार पुलिस गिरफ...

नवरात्रा से एक दिन पहले आ गई मौत

चित्र
बीकानेर के राजियासर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा  बीकानेर. नवरात्रा की खुशियों से ठीक एक दिन पहले अष्टमी के दिन तीन परिवारों के घर मातम छा गया। इनके परिजनों की राजियासर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौके पर ही मौत हुई, वहीं एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजियासर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि दो ट्रकों की भिड़ंत में कुछ लोग जख्मी हो गए हैं। मौके पर जब पुलिस दस्ता पहुंचा तो देखा कि दोनों ट्रकों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो चुके हैं। क्रेन की मदद से जब दोनों ट्रकों को अलग किया गया तो उनमें दो व्यक्तियों के शव मिले। वहीं एक जना घायल अवस्था में मिला। मृतकों के शव को नजदीकी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, वहीं घायल को राजियासर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इनकी गई जान  राजियासर थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार एक ट्रक से जम्मू कश्मीर के पुलगांव निवासी मुश्ताक अहमद व सोफिया निवासी एजाज अहमद का शव निकाला गया। वहीं...

अफसरों के आगे हीरो बन रहे थे, अब खाएंगे जेल की रोटियां

चित्र
बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी, निरीक्षक पर जानलेवा हमला  बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र की घटना  बीकानेर. बीकानेर में बजरी माफियाओं ने मिलकर प्रादेशिक परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। निरीक्षक को घायलावस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस समय बजरी माफियाओं ने निरीक्षक पर हमला किया, उस समय वे अपनी टीम के साथ बजरी के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। गजनेर थानाधिकारी को घायल निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बयान दिए कि उनकी टीम ने एक ओवरलोड वाहन को रोककर चालान काटा तो उसके चालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुुंचे कुछ लोगों ने उन्हेंं और उनकी टीम को घेर कर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। राजकार्य में पहुंचाई बाधा  प्रादेशिक परिवहन विभाग के उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने न केवल उनकी टीम पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उन्होंने राजकार्य में बाधा डालने का कार्य भी किया। पुलिस ने आरोपियों कीइस हरकत के बाद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने ...

बीकानेर: खुले घूम रहे बजरी माफिया, विरोध में किया प्रदर्शन

चित्र
तीन दिन बाद भी निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस गिरफ्त से दूर  बीकानेर. प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले बजरी माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बजरी माफिया खुले घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने गजनेर थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। एक ओवरलोड ट्रक का चालान काटने के बाद ट्रक चालक ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और निरीक्षक व उसकी टीम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। निरीक्षक पर हुए जानलेवा हमले के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाना पड़ा। निरीक्षक की स्थिति में सुधार  निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार होता दिखाई दे रहा है। चिकित्सकों के अनुसार तीन दिन  पहले जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जल्द होगी गिरफ्तारी  आरो...

जिसे घर वाले ढूंढ रहे थे, उसका शव कुंड में मिला

चित्र
नोखा थाना क्षेत्र की घटना, पानी के कुंड में डूबने से अधेड़ की मौत  बीकानेर. नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में डूबने से एक अधैड़ की मौत हो गई। मृतक का शव मिलने से पहले उसके घर वाले उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। जब घर वालों ने खेत में बने कुंड में देखा तो उन्हें ५५ वर्षीय मृतक जगदीश बिश्नोई का शव दिखाई दिया। नोखा पुलिस थाने के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि घरवालों से की गई पूछताछ में सामने आया कि मृतक जगदीश बिश्नोई कुंड से पानी निकालने के लिए गए थे, लेकिन वह वापिस नहीं लौटे। काफी देर तक जब जगदीश दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करनी शुरू की। हो सकता है हादसा  पुलिस ने बताया कि संभवतया कुंड से पानी निकालने के दौरान पांव फिसलने से जगदीश का पांव फिसलने से हादसा हुआ होगा। सभी पहलुओं से जांच  पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को नोखा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला हादसा प्रतीत हो रहा है। मृतक के आत्महत्या करने की आशंका से जुड़े पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।...

निरीक्षक पर किया था जानलेवा हमला, अब खाएंगे जेल की हवा

चित्र
गजनेर थाना क्षेत्र में चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी  बीकानेर. प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को किए गए प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद ही गजनेर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक के परिजनों व उसके समाज से जुड़े लोगों ने बुधवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी गणेश कूकणा, मांगीलाल बिश्नोई, असलीम व गोरखनाथ को गिरफ्तार कर लिया।  तीन दिन पहले हुआ था हमला  प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने तीन दिन पहले गजनेर थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। उनकी ओर से बजरी से भरे एक ट्रक को ओवरलोड मानते हुए जब चालान काटा गया तो ट्रक चालक ने अपने साथियों को बुलाकर निरीक्षक व उसकी टीम पर हमला बोल दिया। निरीक्षक की रिपोर्ट पर गजनेर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ओवरलोड वाहनों पर अंकुश...

चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, रखड़ी और पाजेब बरामद

चित्र
नयाशहर थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार  बीकानेर. नयाशहर थाना पुलिस ने बुधवार को पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में लिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इससे दो दिन पहले ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चांदी की पाजेब और सोने की रखड़ी को बरामद कर लिया है। दो दिन पहले पकड़े गए आरोपी सर्वोदय बस्ती निवासी महेन्द्र बेलदार व खारी चारणान निवासी अनिल शर्मा को दस अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़े तीसरे आरोपी जसूराम उर्फ जसिया बेलदार को न्यायालय मेंं पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। बना ली थी गैंग  नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक गैंग बनाई थी। जिसका नाम उन्होंने ०७ रखा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से हुई अब तक पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने नयाशहर थाना क्षेत्र में कई चोरियां की है, जहां से माल चुराने के बाद वे उसे बेच देते थे। चुराए माल की बिक्री से जो रुपए मिलते उन्हें वे मौज-मस्ती में उड़ा देते। और खुलेगा राज  नयाशहर थानाधिका...

बीकानेर: जेल से आई चिल्लाने की आवाज, देखा तो खून ही खून

चित्र
केन्द्रीय जेल में एक बंदी का हाथ मशीन से आने से हुआ हादसा  जयपुर. बीकानेर की केन्द्रीय जेल में एक बंदी का हाथ आटा गूंथने की मशीन मेंं आने से वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में बीकानेर के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जेलर विजय सिंह के अनुसार बंदी मनोज कुमार पुत्र किशन लाल आटा गूंथ रहा था, तभी उसका हाथ मशीन में आ गया। इससे उसके एक हाथ की अंगुली जख्मी हो गई। उन्होंने बताया कि बंदी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही उसके साथी आवाज की तरफ भागे तो बंदी मनोज कुमार लहूलुहान हालत में खड़ा था। सुरक्षा गार्ड ने पहुंचाया अस्पताल  जेल प्रशासन के अनुसार बंदी के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद जेल के सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायल मनोज कुमार को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। निगरानी में होगा उपचार  जेलर विजय सिंह ने बताया कि घायल बंदी का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। जब तक वहां के चिकित्सक उसे छुट्टी नहीं दे देते, तब तक जेल के सुरक्षा प्रहरी अस्पताल में बंदी की निगरानी क...

घायलों को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग

चित्र
खाजूवाला में पेड़ से टकराई जीप, कांस्टेबल की पत्नी सहित दो की मौत   बीकानेर. बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील में शनिवार शाम को एक बेकाबू जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला ने पीबीएम अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकतर लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकालने की बजाय वे अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। बाद में खाजूवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त जीप से बाहर निकाला। दुर्घटना में कुल आठ जने घायल हुए हैं, जिनमें से पांच का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। दो महिला मृतकों में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की पत्नी थी। खाजूवाला पुलिस के अनुसार जीप में सवार सभी लोग राजासर भैरूजी मंदिर के दर्शन कर वापस खाजूवाला लौट रहे थे। जीप की तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल कुम्भाराम की पत्नी सुलोचना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सुन्दर देवी की अस्पताल पहुंचन...

पार्किंग को लेकर बिगड़ी बात, कांस्टेबल निलंबित

चित्र
युवक के साथ अभद्रता करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ लोगों ने किया था विरोध  बीकानेर. पार्किंग की बात को लेकर बिगड़े माहौल के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। कांस्टेबल पर एक युवक के साथ अभद्रता करने के आरोप लगे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषी कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग की थी। प्रकरण के  अनुसार ईशान शर्मा यहां गजनेर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीददारी कर रहा था। इस बीच सदर थाने के कांस्टेबल भवानीदान और ईशान के बीच कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कांस्टेबल ने युवक के थप्पड़ मार दी, जिससे उसके नाक से खून बहने लगा। पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा मामला  कांस्टेबल और ईशान के बीच हुई कहासुनी का मामला इतना तूल पकड़ा कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को जांच के आदेश देने पड़े। इसके बाद ईशान के पक्ष में लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मचारी को निलंबित करने की मांग की थी। 

पत्नी पर शक हुआ तो कब्र से निकाला पति का शव

चित्र
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र का मामला  बीकानेर. हत्या के अंदेशे में महाजन थाना पुलिस की मौजूदगी में एक शव को कब्र से बाहर निकालकर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। जैतपुर मेंं रहने वाले मृतक सोहन लाल की दस दिन पहले तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। शव को दफन करने के दस दिन बाद मृतक के परिजनों ने सोहन लाल की मौत बीमारी से नहीं होना बताकर उसकी हत्या होने का अंदेशा जताने लगे। मृतक के भाइयों ने इसकी शिकायत लूणकरनसर उपखण्ड अधिकारी व संबंधित थाना पुलिस से की। इसके बाद बुधवार को बीकानेर से चिकित्सकों की टीम को जैतपुर भेजा गया, जहां दफनाए गए शव को बाहर निकाल उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को वापस दफना दिया गया। शराब का आदि था मृतक  बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का आदि था। करीब दस दिन पहले शराब पीने के बाद सोहन लाल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने सहयोगी की मदद से सोहन लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में शव को गांव में ही दफना दिया गया। शव का पोस्टमार्टम...